Delhi Poll 2025: दिल्ली की सीएम आतिशी और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज (28 जनवरी) चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचकर यमुना में अमोनिया के बढ़ते स्तर को लेकर शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद आतिशी ने मीडिया को बताया कि हमने चुनाव आयोग को बताया कि किस तरह से अमोनिया का लेवल लगातार बढ़ रहा है. और आज अमोनिया सात पीपीएम के पार पहुंच गया है.

सीएम आतिशी ने कहा, ''आज नायब सिंह सैनी भी चुनाव आयोग से मुलाक़ात करने आ रहे हैं और चुनाव आयोग ने भरोसा दिलाया है कि हम इस मुद्दे को गंभीरता से लेंगे और बात भी करेंगे. आतिशी ने कहा कि पानी एक प्रमुख जरूरत है और जहरीला पानी हरियाणा से न आए ये चुनाव आयोग सुनिश्चित करे. अभी तक चुनाव आयोग के पास हरियाणा सरकार से कोई जबाब नहीं आया है.''

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से ये भी कहा कि  पिछले आंकड़े भी देखे जाएं. साथ ही ये भी देखा जाए कि अमोनिया की मात्रा कहां से बढ़ रही है. हमारे पक्ष को चुनाव आयोग ने सुना और कहा कि हरियाणा के सीएम भी आ रहे हैं और उनसे बात करके हम आपको अपडेट करते हैं. 

संयुक्त टीम बनाए चुनाव आयोग - आतिशी

सीएम आतिशी ने कहा जो दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ ने चिट्ठी लिखी है वो साफ़ बताती है कि अमोनिया का स्तर क्या है. और मैंने चुनाव आयोग से अपील की है हरियाणा और दिल्ली अधिकारियों की एक टीम बनाएं और चेक करें कि फिर तय हो अमोनिया कहा से बढ़ रहा है.

अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद बढ़ा विवाद

बता दें कि पिछले दिनों पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि हरियाणा की बीजेपी सरकार ने यमुना के पानी में जहर मिला दिया है. दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियरों ने इस पानी को दिल्ली की सीमा पर ही रोक दिया. इस पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा था कि घटिया और झूठ की राजनीति करने के मामले में केजरीवाल का कोई सानी नहीं है. केजरीवाल ने उस माटी का अपमान किया जहां वे पैदा हुए. हरियाणा और दिल्ली की जनता से उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए. (इनपुट: अहमद बिलाल)

ये भी पढ़ें- वाल्मीकि समाज के बड़े नेता उदय गिल AAP में शामिल, क्या बोले अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह?