Delhi Chunav 2025: दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है. रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी की गैर मौजूदगी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने पर्दे के पीछे साठगांठ की है. ठाकुर ने कहा कि सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साठगांठ के साथ चुनाव लड़ रही हैं. राहुल गांधी की प्रचार से गैर मौजूदगी पर उन्होंने सवाल उठाए.

अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में राहुल गांधी की डबल डेटिंग चल रही है. बीजेपी सांसद के मुताबिक राजनीतिक साठगांठ की वजह से राहुल गांधी प्रचार अभियान पर नहीं निकल रहे हैं. उन्होंने चुनाव प्रचार से प्रियंका गांधी की दूरी पर भी सवाल उठाए.

'अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी में कौन सा करार हुआ'

ठाकुर ने पूछा कि आखिर क्यों राहुल-प्रियंका और सोनिया गांधी दिल्ली के चुनाव से दूरी बनाये हुए हैं. आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी में कौन सा करार हुआ है. उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में कांग्रेस और आप के बीच पर्दे के पीछे मिलीभगत साफ देखने को मिल रही है.

सांसद अनुराग ठाकुर ने AAP और कांग्रेस से पूछे सवाल

अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा, "अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी जैसे नेता बाहर में कुछ और अंदर से कुछ और हैं. चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक हो, या अफजल गुरु की फांसी हो, इन सभी विषयों पर राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल एकजुट होकर देश विरोधी रुख अपनाते नजर आए हैं." 

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों के राज को देखा है. जनता अब दोनों दलों के खोखले वादों से त्रस्त आ चुकी है. बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि दोनों पार्टियों ने मिलकर दिल्ली को लूटा है. 

ये भी पढ़ें-

'AAP ने 10 वर्षों से लैंडफिल से कूड़ा निस्तारण का काम नहीं किया', देवेंद्र यादव का अरविंद केजरीवाल पर निशाना