Delhi Chunav 2025: आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक और बाबरपुर विधानसभा से प्रत्याशी गोपाल राय ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद गोपाल राय ने कहा कि बाबरपुर की जनता ने अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने आप सरकार के कामकाज पर लोगों से मतदान करने की अपील की.
गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली का चुनाव हर परिवार की बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य के लिए है. लोग काम करने वाली सरकार चाहते हैं. इस बार भी मेरे काम को समर्थन मिल रहा है. 5 फरवरी को बाबरपुर की जनता आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करेगी." उन्होंने विधानसभा में दो बार भेजने के लिए बाबरपुर की जनता का आभार जताया. आप उम्मीदवार ने भरोसा जताया कि इस बार भी बाबरपुर की जनता काम करने का मौका देगी. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल लोगों के मन में बसे हुए हैं.
नामांकन के बाद क्या बोले गोपाल राय?
आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में विकास के काम किए. लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली की सुविधा प्रदान की गई. गोपाल राय ने कहा, "अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों की बदहाली दूर करने का काम किया गया. बाबारपुर विधानसभा के लोगों को भी कल्याणकारी योजनाओं से फायदा पहुंचा. दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बनाने का संकल्प लिया है. बाबरपुर विधानसभा के लोगों ने दो बार मुझे विधायक बनाया. आज फिर मैंने नामांकन दाखिल किया है. मुझे भरोसा है कि इस बार भी बाबरपुर की जनता काम करने वाले विधायक को विधानसभा भेजेगी."
बता दें कि आज ग्रेटर कैलाश विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. नामांकन से पहले उन्होंने कालकाजी मंदिर जाकर पूजा अर्चना की.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में ढाई लाख रुपये की लूट के मामले का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को ऐसे दबोचा