Delhi Earthquake News: दिल्ली में बुधवार को शाम 4 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. दिल्ली में 2.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए. इससे पहले दिल्ली में मंगलवार की रात भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. अफगानिस्तान (Afghanistan) के हिंदुकुश क्षेत्र में 6.6 तीव्रता का भूकंप आने के बाद मंगलवार रात दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए थे. भूकंप रात 10 बजकर 17 मिनट पर आया था. भूकंप के झटकों के बाद दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए आए थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) की एक रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में फैजाबाद से 133 किमिमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 156 किमी की गहराई में था.


दिल्ली के अलावा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में भी झटके महसूस किए गए थे. उत्तरकाशी और चमोली ​सहित उत्तराखंड के कई स्थानों पर भी झटके महसूस किए गए. एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप के ठीक बाद जम्मू क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मोबाइल सेवा भी बाधित हो गई थी. एनसीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र अक्षांश पर 36.09 डिग्री उत्तर और देशांतर पर 71.35 डिग्री पूर्व में 156 किमी की गहराई में था.



शकरपुर में इमारत झुकने की सूचना निकली गलत


भूकंप के झटकों के बाद पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में लोग घरों से बाहर निकल गए. कुछ लोगों ने दावा किया कि एक इमारत झुक गई, लेकिन यह सूचना गलत निकली. अधिकारियों ने कहा कि एक इमारत के झुकने के बारे में सूचना के बाद दमकल की दो गाड़ियों को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर में भेजा गया. नोएडा के एक निवासी ने कहा कि उसने सबसे पहले डाइनिंग टेबल को हिलते हुए देखा. नोएडा में हाइड पार्क सोसाइटी के निवासी ने कहा, "इसके तुरंत बाद हमने देखा कि पंखे भी हिल रहे थे. भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी और काफी देर तक झटके महसूस हुए."


ये भी पढ़ें- Delhi Budget: स्कूलों में नए कंप्यूटर और टीचर्स को टैबलेट, जानें- दिल्ली को शिक्षा बजट में क्या कुछ मिला?