Delhi News: दिल्ली सरकार में पर्यावरण और वन मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर में सातवें वन महोत्सव (Van Mahotsav) की शुरूआत की. इस मौके पर उन्होंने दिल्ली के नोटिफाई वन क्षेत्र और वन्यजीव अभयारण्य की जानकारी के लिए एक पोर्टल https://evanlekh.eforest.delhi.gov.in लांच किया. इस पोर्टल से दिल्ली के उन क्षेत्रों का पता लगाया जा सकता है जहां वन विभाग और अन्य हरित एजेंसियां हरियाली का काम कर रही हैं। यह पोर्टल दिल्ली में वन क्षेत्रों की धोखाधड़ी से बिक्री को भी रोकेगी। साथ ही इस काम में लिप्त लोगों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करेगी.  

गोपाल राय ने कहा कि बहुत जल्द दिल्ली के विधायक एवं पार्षदों की सहभागिता से मुफ्त औषधीय पौधे सभी 70 विधानसभाओं में वितरित करने का अभियान शुरू होगा। हर वर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत दिल्ली सरकार द्वारा ग्रीन एक्शन प्लान के तहत राज्य में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाता है। इस वर्ष समर एक्शन प्लान के बिंदुओं में शामिल वृक्षारोपण महाअभियान को गति देने के लिए 9 जुलाई को आईएआरआई पूसा से शुरू हुए वन महोत्सव कार्यक्रम की कड़ी के तहत 7वां वन महोत्सव कार्यक्रम बाबरपुर में मना गया. 

वन क्षेत्र में बढ़ोतरी

गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में जहां 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसदी था, वह केजरीवाल सरकार के प्रयासों के कारण साल 2021 में बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है। केजरीवाल सरकार के दूसरे कार्यकाल यानी साल 2020 से जबसे हमारी सरकार बनी है 2022-23 तक 1 करोड़ 18 लाख पौधे लगाए गए हैं. इस वर्ष भी हमारी सरकार ने 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसे 21 संबंधित विभागों की हरित एजेंसियो के द्वारा पूरा किया जाएगा. इसके अलावा, लगभग 50 लाख पौधे, झाड़ी एनडीएमसी लगाएगी. हरियाणा पर जोर देने से दिल्ली के प्रदूषण स्तर में पिछले 8 सालो में लगभग 30 प्रतिशत से ज्यादा की कमी देखी गई है. 

वन महोत्सव का लक्ष्य का जनभागीदारी को बढ़ाना

वन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि वन महोत्सव कार्यक्रम का लक्ष्य जनभागीदारी बढ़ाना है. ताकि राज्य को हरा भरा रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण को बढ़ावा मिल सके. 14 सरकारी नर्सरियो से निःशुल्क औषधीय पौधे भी बाटें जा रहे है, ताकि लोग अपने-अपने घरो में वृक्षारोपण कर दिल्ली के हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने में सहभागिता दे सकेंगे. इस साल लगभग 6 लाख से ज्यादा निःशुल्क पौधे वितरित किए जाएंगे। पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण की महत्ता समझाते हुए शपथ ग्रहण करवाई और अपील करते हुए कहा कि राज्य को हरा भरा रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं. 

पोर्टल के जरिए इन सुविधाओं को लाभ 

ई-वनलेख पोर्टल के जरिए अवर्गीकृत वन क्षेत्र की जानकारी हासिल करना संभव है. इसके अलावा, उन सभी क्षेत्रों की जानकारी यहां से हासिल करना संभव है, जहां पेड़ काटने की इजाजत है. वे क्षेत्र जहां वृक्षारोपण और वनरोपण प्रस्तावित है. वे सभी क्षेत्र जहां हरित एजेंसियों द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है. स्थान के आधार पर गैर-वानिकी कार्यों के लिए आवश्यक परमिशन की जानकारी. दिल्ली सरकार की ओर से मृदा नमी संरक्षण के लिए जारी प्रयास और भारतीय वन राज्य रिपोर्ट के अनुसार हरित आवरण. 

यह भी पढ़ें: Kapil Sibal News: कपिल सिब्बल का शाह पर पलटवार, पूछा- 'लाल डायरी कहां है, उसे...'