Delhi News: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने 'आप' नेताओं पर प्राकृतिक आपदा का फायदा उठाकर झूठी राजनीति करने का आरोप लगाया. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बुधवार रात दिल्ली में तेज आंधी और धूल भरी आंधी (डस्ट स्ट्रॉम) के कारण कुछ घंटों के लिए गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अचानक बढ़ गया. 'आप' नेताओं ने इसे मौके के तौर पर लिया और दावा किया कि AQI 500 तक पहुंच गया. सचदेवा ने कहा कि दोपहर तक ज्यादातर इलाकों में AQI 250-300 तक कम हो गया.
वीरेंद्र सचदेवा ने 'आप' नेता आतिशी मार्लेना द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे पत्र को झूठ का सबूत बताया. उन्होंने कहा कि 'आप' ने आंधी के बाद के हालात को मई में प्रदूषण बढ़ने का सबूत बताकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की.
'आपदा' के नाम से मशहूर 'आप'- वीरेंद्र सचदेवासचदेवा ने तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली की जनता को दुख है कि 'आपदा' के नाम से मशहूर केजरीवाल की पार्टी प्राकृतिक आपदा पर भी राजनीति करने से नहीं चूकती. उन्होंने कहा कि 'आप' के नेता झूठ और मक्कारी से जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता अब उनके चाल-चरित्र को अच्छे से समझ चुकी है.
झूठे दावों से रहें सावधान- वीरेंद्र सचदेवावीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 'आप' की ऐसी हरकतें उनकी हताशा दिखाती हैं, क्योंकि जनता ने उन्हें पहले ही नकार दिया है. बीजेपी ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे 'आप' के झूठे दावों से सावधान रहें.
ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा इस बड़े स्कूल का मामला, 102 अभिभावकों ने लगाए गंभीर आरोप