दिल्ली में शुक्रवार (11 अप्रैल) की शाम अचानक आई धूल भरी आंधी ने एक शख्स की जान ले ली. पुलिस ने बताया कि मधु विहार पुलिस थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए. एडीसीपी 1 पूर्वी दिल्ली विनीत कुमार ने बताया कि शाम करीब 7 बजे हमें पीसीआर कॉल मिली. जब हम मौके पर पहुंचे तो पता चला कि 6 मंजिला इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था और इमारत की एक दीवार गिर गई है. एक व्यक्ति की मौत हो गई और 2 घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. धूल भरी आंधी के दौरान दीवार गिरी है.

दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट

राजधानी में शुक्रवार शाम धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलीं और मौसम विभाग ने आने वाले समय में प्रतिकूल मौसम की चेतावनी दी और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लिए ‘‘ऑरेंज अलर्ट’’ जारी किया. दिल्ली में खराब मौसम की वजह से शुक्रवार शाम इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 15 से ज्यादा उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया. 

डीआईएएल ने यात्रियों को दी ये सलाह

हवाई अड्डे के संचालक दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने शाम 7:15 बजे ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली में खराब मौसम की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ानों के बारे में ताजा जानकारी के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन से संपर्क करें.’’ विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ ने कहा कि दिल्ली और जयपुर में धूल भरी आंधी चल रही है, जिससे विमानों की आवाजाही प्रभावित हो रही है, लिहाजा हवाई यातायात में रुकावट पैदा हो सकती है. 

शनिवार को कैसा रहेगा मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में शनिवार को गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है. उसने बताया कि दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.