Lajpat Nagar Double Murder Case: देश की राजधानी दिल्ली में की रात में एक व्यपारी परिवार के मां और बेटे की हत्या कर दी गई. इस मामले ने राजधानी समेत देश को हिला कर रख दिया है. इसके बाद आराेपी हत्या करके बिहार भागने की फिराक में था तभी चंदौली की मुगलसराय कोतवाली, RPF और GRP की सयुक्त टीम ने उसको पंडित दीनदयाल स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया.
लाजपत नगर में मां और बेटे की हत्या बिहार के बैशाली जिले का रहने वाला उमेश पासवान ने किया और दिल्ली स्टेशन से ट्रेन पकड़कर बिहार जाने की फिराक में था. तभी दिल्ली पटना के बीच पंडित दीनदयाल स्टेशन पर पुलिस ने उसको धर दबोचा लिया.आराेपी काे गिरफ्तार करने के बाद उसको मुगलसराय कोतवाली में तब तक रख्खा गया जबतक की दिल्ली पुलिस आकर उसको अपने कस्टडी में नही ले लिया है.
हत्यारा उमेश वहीं कपड़े की दुकान में काम करता था?
इस डबल मर्डर का हत्यारा उमेश पासवान पुत्र नरेश पासवान जो वैशाली जिले का रहने वाला है. उमेश पिछले 4 साल से दिल्ली के लाजपत नगर में जिनकी उसने हत्या की उन्ही के यहां कपड़े की दुकान में काम करता था सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था.
उमेश दुकान की मालकिन से 40 हजार रुपये एडवांस ले रख्खा था और पिछले 4-5 दिनों से दुकान पर नही जा रहा था. तब दुकान की मालकिन ने उसको कई बार फोन किया और दुकान पर आने को बोला , इसी बात का गुस्सा रखकर उमेश घर पर पहुचा और मां बेटे की हत्या कर दी.
आराेपी उमेश को पंडित दीनदयाल स्टेशन पर पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन उसका बैग नही उतार पाए. ट्रेन पंडित दीनदयाल स्टेशन से आगे बढ़ गयी तो RPF ने आगे की स्टेशन को सूचित किया गया और बैग को बिहार के दानापुर स्टेशन से प्राप्त किया गया.
इसके साथ बैग जैसे ही पंडित दीनदयाल स्टेशन के RPF प्रभारी को मिला और उन्होंने मिलान करने और उसका विबरण लिखने के लिए बैग से एक एक सामान निकालने लगे तो होश उड़ गए, बैग से मंहगे सोने के मंगल सूत्र, सोनो की चैन, हीरे की अंगूठी, व सामानों के साथ साथ 500 रुपये के नोट और 10 रुपये की नई गड्डी के साथ कुल 50 हजार रुपये मिले.