AAP on Delhi Double Murder Case: दिल्ली में हुए डबल मर्डर मामले के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. आप नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार भी दिल्ली में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि राजधानी में आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं ने आम जनता को दहशत में डाल दिया है.
भारद्वाज ने कहा कि कोहाट एन्क्लेव में बुजुर्ग दंपति की हत्या और फतेहपुरी में व्यापारी से 80 लाख की लूट ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. भारद्वाज ने बीजेपी पर पुलिस के राजनीतिक उपयोग का आरोप लगाया और कहा कि इससे अपराध बढ़ रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर पीड़ित परिवारों से न मिलने की आलोचना भी की.
दिल्ली में बढ़ रहे बड़े अपराध- भारद्वाजआप नेता ने चिंता जताते हुए कहा कि बीते महीने बड़े अपराध बढ़ गए हैं. केंद्र सरकार 11 साल से कानून-व्यवस्था संभाल रही है, फिर भी अपराध बढ़ रहे हैं. बुजुर्गों को निशाना बनाने की घटनाएं बढ़ने से लोग चिंतित हैं. कोहाट एन्क्लेव में बुजुर्ग दंपति की हत्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि शव 3 दिन तक घर में पड़े रहे, लेकिन किसी को खबर नहीं लगी. यह इलाका मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के क्षेत्र के पास है, फिर भी सरकार रोकथाम में विफल रही.
सौरभ भारद्वाज ने इन घटनाओं का जिक्र करते हुए पुलिस बल की कमी पर चिंता जताई और केंद्र से आवश्यक भर्तियों की मांग की है. भारद्वाज ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने दिल्ली पुलिस को चुनावी राजनीति में झोंक दिया, जिससे उसकी कार्यप्रणाली प्रभावित हुई है.
दिल्ली में बुजुर्गों के खिलाफ अपराध चिंताजनक- भारद्वाजउन्होंने यह भी कहा कि 2022 की NCRB रिपोर्ट के अनुसार, भारत में बुजुर्गों के खिलाफ होने वाले अपराधों में से 27% अकेले दिल्ली में होते हैं. उन्होंने सवाल किया कि अगर यही हाल किसी अन्य राज्य में होता, तो क्या केंद्र सरकार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती? लेकिन दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश होने के कारण यहां के लोग उचित न्याय की उम्मीद नहीं कर सकते.
आखिर में, सौरभ भारद्वाज ने मांग की कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को मिलकर इस मामले में ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सके. उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री को कम से कम पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना देनी चाहिए और केंद्रीय गृहमंत्री को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो फेज-4 निर्माण पर मंत्री पंकज कुमार सिंह ने की बैठक, सामने आई ये बड़ी जानकारी