दिल्ली में हर रोज कोविड के मामले बढ़ोतरी के साथ सामने आ रहे हैं. दिल्ली में बढ़ रहे कोविड के मामलों को देखते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा बयान दिया है. मीडिया से बात करते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा हमें कोविड के साथ जीना सीखना होगा क्योंकि यह कुछ क्षमता के साथ रहेगा. अगर यह और बढ़ता है तो हम इसके लिए सख्त कार्रवाई करेंगे. फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है, कोविड केसों को लेकर हमारी 20 अप्रैल को विशेषज्ञों और डीडीएमए के साथ बैठक


दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोविड का पॉजिटिविटी रेट सोमवार को बढ़कर 7.72 प्रतिशत हो गया. सोमवार को दिल्ली में 501 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन की तुलना में 16 केसों से कम है. हालांकि पॉजिटिविटी रेट दिल्ली में इस समय बढ़ रहा है, इतना पॉजिटिविटी रेट सात प्रतिशत से ऊपर 29 जनवरी को था जब यह 7.4 प्रतिशत था और 28 जनवरी को 8.6 प्रतिशत था. 


Delhi Covid-19 Cases: दिल्ली में कोविड के मामलों की संख्या बढ़ने पर डॉक्टर बोले- मास्क न पहनने की वजह से बढ़ रहे मरीज


अब दिल्ली में बढ़ रहे कोविड केसों को देखते हुए सरकार डीडीएमए की बैठक में बड़ा फैसला कर सकती है. माना जा रहा है कि फेस मास्क फिर से अनिवार्य हो सकता है और इसके साथ ही स्कूल ऑनलाइन फिर से जा सकते हैं. दिल्ली में 20 अप्रैल को डीडीएमए की बैठक होनी है और इससे ठीक एक दिन पहले चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट के आधार पर प्रतिबंध नहीं लगाने की अपील की. व्यापारियों के निकाय ने डीडीएमए को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि अगर स्थिति की  मांग हो तो सार्वजनिक रूप से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया जाए.