Delhi Crime News: दिल्ली के आउटर नॉर्थ जिले के नरेला थाना क्षेत्र से एक शातिर अपराधी पवन खत्री को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
पुलिस के मुताबिक, 5 और 6 जुलाई की दरम्यानी रात पुलिस की AATS और ABS सेल की टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी दौरान हेड कांस्टेबल रविंदर को एक गुप्त सूचना मिली कि एक शातिर अपराधी अवैध हथियार के साथ किसी से मिलने नरेला इलाके में आने वाला है और कोई वारदात भी कर सकता है.
टेक्निकल सर्विलांस के जरिए आरोपी की पहचान
टेक्निकल सर्विलांस और गुप्त सूचना के जरिए आरोपी की पहचान की. आरोपी की पहचान पवन खत्री उर्फ चाची, उम्र 32 साल, नरेला के रूप में हुई. पकड़े गए पवन के खिलाफ पहले से ही 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पूछताछ में उसने बताया कि वह 2024 में जेल से बाहर आया था और तब से अकेला रह रहा था. दो-तीन दिन पहले उसने एक शादी समारोह में लोगों में अपना डर वापस कायम करने के लिए हवाई फायरिंग की थी. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर हथियार मुहैया करने वाले की जानकारी हासिल की जा रही है. लंबी तकनीकी और मैन्युअल निगरानी के बाद दिल्ली से उसको अरेस्ट कर लिया. नरेला थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा.
पुलिस अब उससे गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि इन सालों में वह और किन अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा. इस मामले में आगे की जांच जारी है. पुलिस अब उसके खिलाफ अन्य मामलों में भी कड़ी जांच कर रही है और सबूत जुटाए जा रहे हैं.