Delhi Crime News: दिल्ली के गुलाबी बाग थाना इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां से घर के बाहर खेल रहे तीन बच्चे गायब अचानक हो गए. तीनों बच्चों की उम्र चार से छह साल बताई जा रही है. परिजनों ने बच्चों को काफी तलाश किया, लेकिन इसके बाद भी जब बच्चे नहीं मिले तो परिजनों ने उनके गायब हो जाने की सूचना गुलाबी बाग थाने पुलिस को दी.

Continues below advertisement

दो परिवारों के तीन बच्चे हुए गायब पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दो बच्चे एक परिवार के हैं, जबकि एक  छह साल की बच्ची दूसरी फैमिली की है. ये सभी बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. जहां से वो अचानक गायब हो गए पुलिस ने परिजनों के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुट गई है.

थाने पर परिजनों का हंगामावहीं  दिन-दहाड़े घर के बाहर खेलते हुए बच्चों के गायब होने से परिजनों और स्थानीय लोगों में काफी रोष है. इतना ही नहीं परिजनों ने इसे लेकर गुलाबी बाग थाने के बाहर हंगामा भी किया. इस हंगामे की जानकारी जैसे ही पुलिस के  वरिष्ठ अधिकारियों को मिली. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी तुरंत थाने पहुंचे. उन्होंने परिजनों को समझाया और कर शांत किया.

Continues below advertisement

पुलिस तलाश में जुटीवहीं  पुलिस भी मामले की  संवेदनशीलता  को समझते हुए जांच में जुट गई  है.  इस मामले में  पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बच्चों की तलाश कर रही है. वहीं  दिन-दहाड़े हुई इस तरह की घटना ने लोगों को सकते में डाल दिया है. आपको बता दें इससे पहले भी कई राज्यों से बच्चा गायब होने या उनके चोरी होने की खबर पहले भी सामने आ चुकी है.

Delhi में 12वीं के छात्र की डेड बॉडी मिलने से फैली सनसनी, हत्यारों ने केमिकल डालकर चेहरे को लगाई आग