Delhi Crime News: दिल्ली (Delhi) के मालवीय नगर (Malviya Nagar) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक मां ने अपनी 2 महीने की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसका शव एक ओवन में डाल दिया. यह घटना मालवीय नगर थाना क्षेत्र के चिराग दिल्ली (Chirag Delhi) गांव की है, जिसकी जानकारी मिलने पर साउथ डिस्ट्रिक्ट डीसीपी बेनिता मेरी जयकर खुद घटनास्थल पर पहुंची और पूरी घटना का जायजा लिया.

302 के तहत किया गया है मामला दर्ज

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि बच्ची की मां ने बेटे की चाहत में अपनी 2 महीने की बेटी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को दूसरी मंजिल पर रखें एक ओवन में डाल दिया, जिसके बाद बच्ची की गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने बताया कि शाम 5:00 बजे करीब उन्हें इसकी जानकारी मिली अस्पताल की ओर से उन्हें कॉल किया गया, जिसके बाद मामले में धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और बच्चे की मां को हिरासत में ले लिया है.

Delhi News: दिल्ली में 12 से 15 साल के बच्चों के कोरोना टीकाकरण की नहीं बढ़ी रफ्तार, अब तक इतने बच्चों ने लगवाई वैक्सीन

माइक्रोवेव में छुपाया था बच्ची का शव

बच्ची की मां ने अपनी 2 महीने की बच्ची का गला दबाकर उसका शव दूसरी मंजिल पर जाकर एक माइक्रोवेव में छुपा दिया जिसके बाद परिवार वालों को जब बच्ची नहीं मिली तो उसे ढूंढना शुरू किया गया इस दौरान परिवार को ही बच्ची का शव दूसरी मंजिल पर रखे ओवन में मिला. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, इसके साथ ही बच्ची के माता-पिता को भी हिरासत में लेकर इसकी पूछताछ की जा रही है.

बेटे की चाहत में की हत्या

मालवीय नगर थाना पुलिस के मुताबिक गुलशन कौशिक जो अपने परिवार के साथ चिराग दिल्ली गांव में रहते हैं उनकी पत्नी डिंपल कौशिक और एक 4 साल का बेटा और 2 महीने की बेटी अनन्या कौशिक थी, और उनके साथ उनकी मां और भाई भी रहते हैं, घर के नीचे एक किराने की दुकान है इसके साथ ही पूछताछ में यह पता चला है की मां डिंपल कौशिक जोकि बेटा चाहती थी लेकिन बेटी हो जाने पर उसने अपनी बेटी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. और शव को छुपाने के लिए उसने दूसरी मंजिल पर एक खराब पड़े माइक्रोवेव में उसे डाल दिया और जब बच्ची नहीं मिली तो परिवार वालों की ओर से पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

पुलिस कर रही है पूछताछयह घटना 21 मार्च दोपहर की है बच्ची के गायब होने की सूचना पुलिस को दोपहर 3:15 बजे दी गई थी, फिलहाल पुलिस ने इस मामले में माता पिता को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है और इस घटना को लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है डीसीपी बेनिता मेरी जयकर ने बताया है कि मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है और सभी लोगों से पूछताछ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

Delhi-NCR Petrol-Diesel Price: दिल्ली-एनसीआर में गाड़ी की टंकी फुल करवाना हुआ महंगा, बढ़ गए पेट्रोल डीजल के दाम, यहां चेक करें ताजा रेट