Delhi Murder Case: दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में 14 साल के नाबालिग की बेरहमी से हुए मर्डर के मामले को पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जबकि दिल्ली पुलिस ने इसी वारदात में शामिल 4 नाबालिगों को हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस ने हत्या की इस वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया है.
पुलिस को मिली अहम सूचना
दरअसल दिल्ली पुलिस को 1 जुलाई 2025 को दोपहर 3:10 पर पीसीआर कॉल के द्वारा एक जानकारी मिली कि हैदरपुर जल बोर्ड के पास वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के निकट मुनक नहर में एक युवक की नग्न हालत में लाश पड़ी है. उसके गले में गमछा बांध हुआ था और शरीर पर चाकू के कई घाव थे. उसके गले पर पक्षियों के टैटू बने हुए थे. दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में मृतक की पहचान नहीं हो पाई. लेकिन जब इस मामले में गहराई से पड़ताल की गई तो मृतक की पहचान जतिन के रूप में हुई . जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में समयपुर बदली थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई.
दिल्ली पुलिस ने रणनीति बनाकर की गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस ने हत्या की इस वारदात को पता लगाने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया. इसके बाद दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई. दिल्ली पुलिस की जांच के दौरान खुफिया जानकारी और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर पुलिस को मर्डर की वजह पुरानी रंजिश का पता चला.
मुख्य आरोपी कृष्णा उर्फ भोला और उसका भाई सुमित और उनके साथी नाबालिग पाए गए. दिल्ली पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि पिछले दिवाली पर कृष्णा को इलाके के कुख्यात बदमाशों मोनू और सोनू ने पीटा था. जिन पर मकोका के तहत केस चल रहा है.
कृष्णा को इस बात का शक था कि मृतक जतिन ने बदमाशों को सूचना दी थी. उसी रंजिश के तहत कृष्णा और उनके साथियों ने मिलकर जतिन की हत्या करने की योजना बना डाली.
आरोपियों ने किया घटना का खुलासा
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 29 जून की रात कृष्णा अश्मित उर्फ चालू समेत अन्य नाबालिग दोस्तों ने मिलकर जतिन को वीर चौक बाजार से उठाया और उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर नहर के पास ले गए. इसके बाद वहां गमछे से उसका मुंह बांधकर उसे नंगा कर दिया गया और कपड़े नहर में फेंक दिए गए. फिर सभी ने मिलकर उसे बेहरहमी से मारा पीटा और चाकू से कई बार गोदकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को नहर में फेंक कर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई जारी
दिल्ली पुलिस इस मामले में अभी भी आरोपी मोनू और मोहित की तलाश कर रही है जो अभी फरार चल रहे हैं. हालांकि दिल्ली पुलिस को यह जानकारी मिली है कि दोनों आरोपी हरिद्वार भाग गए हैं. लिहाजा उनकी तलाश में दिल्ली पुलिस की टीम में उत्तराखंड भेजी गई हैं . वहीं दिल्ली पुलिस हत्या में इस्तेमाल चाकू की भी तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का कांग्रेस पर बड़ा हमला, 'इंडिया गठबंधन सिर्फ...'