Delhi News: राजधानी दिल्ली से एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना हुई है. दिल्ली में 14 साल की नाबालिक के साथ अपहरण कर रेप का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार दिल्ली में 14 वर्षीय एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ रेप किया गया, फिर उसे वेश्यावृत्ति में धकेल दिया गया. पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.


नाबालिक का अपहरण कर रेप
मामला तब सामने आया जब पुलिस को सूचना मिली कि उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक महिला वेश्यावृत्ति का अड्डा चला रही है. उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मनोज कुमार मीणा ने कहा कि पुलिस टीम ने शनिवार को परिसर में छापा मारा और बिहार के अररिया जिले की रहने वाली नाबालिग को कटरा आत्मा राम (सदर बाजार) के एक घर में बंद पाया गया. ऑपरेशन से पता चला कि उसे कैद में रखने का मकसद वेश्यावृत्ति था. कथित तौर पर उसका अपहरण कर लिया गया था और जबरन यहां रखा गया था.



मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी ने कहा, 'अररिया जिले के रहने वाले इरशाद (30), संजारी (36) और हसीबुल (45) नाम के आरोपियों ने पीड़िता का अपहरण किया. उसे बंधक बनाया और महीनों तक वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया.' पुलिस जांच के अनुसार, इरशाद ने वेश्यावृत्ति के लिए लड़की का अपहरण किया था और उसे उसकी इच्छा के विरुद्ध कुछ महीनों तक बताए गए पते पर रखा था. हसीबुल की पत्नी संजारी ने लड़की को बंधक बनाने और व्यक्तियों को यौन गतिविधियों में शामिल होने की सुविधा प्रदान करने में भूमिका निभाई. हसीबुल ने लड़की को कैद करने और यौन गतिविधियों के लिए व्यक्तियों को लाने में भूमिका निभाई.


इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
डीसीपी ने कहा कि रविवार को सदर बाजार पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 368 ए, 370, 370 ए, 376, 34 और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. शुरुआती जांच से पता चला है कि पीड़िता को पहले किसी अन्य घर में कैद किया गया होगा और पुलिस की नजर से बचने के लिए उसे स्थानांतरित किया जा रहा था. डीसीपी ने कहा, 'वह अनाथ है और पांच-छह महीने पहले उसके मूल स्थान से उसका अपहरण कर लिया गया था. पीड़िता की काउंसलिंग की जा रही है और आगे की जांच जारी है.'
ये भी पढ़ें: Delhi Fire Breaks: दिल्ली में एक और आगजनी की घटना, अब मयूर विहार स्थित कागज के गोदाम में लगी आग