Thak-Thak Gang: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की अपराध शाखा (Crime Branch) ने शनिवार को कहा कि उसने कुख्यात ठक-ठक गिरोह के एक वांछित सदस्य को गिरफ्तार किया है, जो झपटमारी के कई मामलों में शामिल था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान दक्षिणी दिल्ली (Sauth Delhi) निवासी गौतम उर्फ विजय के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि एक घटना में आरोपियों ने वसंत कुंज (Vasant Kunj) के शाहबाद डेयरी (Shahbad Dairy) इलाके में एक पीड़ित का सेल फोन छीन लिया, जब वह किसी के कॉल का जवाब दे रहा था.

इसी तरह एक अन्य मामले में उसने एक सहयोगी के साथ अशोक विहार इलाके में एक महिला से उसका कीमती सामान लूट लिया. पीड़िता अपनी कार में बैठी अपनी बेटी का इंतजार कर रही थी. उसे बताया गया कि उसकी कार के इंजन से तेल रिस रहा है. जब वह कार से उतरी और बोनट खोला, तब तक वे उसके बैग के साथ उसमें रखे 6,25,000 रुपये नकद, सोने और हीरे के आभूषण कार से गायब कर चुके थे. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को पुष्प विहार इलाके से गिरफ्तार किया गया.

आरोपी ने साथी के साथ मिलकर चुराया था बैगआरोपी गौतम ने खुलासा किया कि उसने अपने साथी मुकुल के साथ मिलकर बैग चुराया था. पुलिस ने उसके कब्जे से लूटा गया सामान बरामद कर लिया है. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ट्वीट किया, "डीसीपी राजेश देव और एसीपी सुशील डेला के नेतृत्व में एईकेसी की टीम ने ठक-ठक गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 4.9 लाख रुपये और 20 से 25 लाख रुपये के चोरी के जेवरात बरामद किए गए हैं."

इस तरह वारदात को अंजाम देते हैं ठक-ठक गिरोह के सदस्यआपको बता दें कि दिल्ली में ठक-ठक गिरोह के कई मामले सामने आ चुके हैं. इस गिरोह के सदस्य सड़क पर खड़े वाहन चालकों को टायर पंचर, लीकेज आदि का झांसा देकर वाहनों का दरवाजा खुलवाते हैं, फिर चालक और वाहन स्वामी को बातों में फंसाकर वाहन में रखे कीमती सामान लेकर फरार हो जाते हैं. इस तरह ठक-ठक गिरोह के सदस्य सामान लेकर फरार होने के बाद दूसरे जगहों पर जाकर बेच देते हैं.

ये भी पढ़ें- Delhi IGI Airport: दिल्ली आई विदेशी महिला के पेट से निकले कोकीन के 82 कैप्सूल, 15 करोड़ से ज्यादा है कीमत