Murder in Lajpat Nagar: दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पॉश इलाके में एक बुजुर्ग महिला के साथ लूट के बाद हत्या कर दी गई. पूरा मामला साउथ-ईस्ट दिल्ली के पॉश इलाके लाजपत नगर- 4 का है, जहां शाम लगभग 5:00 बजे घर के फर्स्ट फ्लोर पर 75 साल की बुजुर्ग महिला के साथ कुछ बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया. इस दौरान बुजुर्ग महिला के विरोध करने पर बदमाश चुन्नी से गला घोंटकर मारने के बाद घर में रखा सारा कैश और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए.


जानकारी के मुताबिक 75 साल की कुलवंत कौर सेठी के साथ लूट के दौरान उनके गले की चेन और कानों के कुंडल भी बड़ी ही बेरहमी से खींच लिए गए. घटना का जब बुजुर्ग महिला ने विरोध किया, तो बदमाशों ने चुन्नी से गला घोंट दिया और घर में रखे कैश के साथ-साथ ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. वारदात के बाद जब नौकरानी आई, तो उसने रिश्तेदारों को कॉल कर इस मामले की जानकारी दी.


ये भी पढ़ें- Delhi-NCR Earthquake: दिल्ली में भूकंप के झटकों के बाद CM अरविंद केजरीवाल बोले- मुझे उम्मीद आप सभी हैं सुरक्षित


घर में अकेली ही रहती थीं कुलवंत कौर सेठी
रिश्तेदारों ने आकर पुलिस को कॉल की. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर बुजुर्ग महिला को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में जाने से पहले ही मौत हो चुकी थी. परिजनों का कहना है कि कानों से जो कुंडल खींचे गए थे, वहां से भी खून बह रहा था. उन्होंने बताया कि कुलवंत कौर सेठी घर में अकेली ही रहती थीं. ऊपरी मंजिल पर इनके रिश्तेदार रहते हैं, जिन्होंने पुलिस को कॉल की.


फिलहाल मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ-साथ साउथ ईस्ट दिल्ली की डीसीपी ने भी जांच शुरू कर दी है. इस संदर्भ में लूट और हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. वहीं इस घटना के बाद अपराध को लेकर दिल्ली पुलिस की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है.