Delhi Covid-19 Update: अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आज से रैंडम कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले कुछ यात्रियों का आज से रैंडम कोरोना वायरस टेस्ट किया जाएगा. कई देशों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागर विमानन मंत्रालय को इस संबंध में पत्र लिखा है. एक आधिकारिक पत्र में कहा गया कि "हर उड़ान में कुल यात्रियों के दो प्रतिशत तक को आगमन के बाद हवाई अड्डे पर रैंडम टेस्ट से गुजरना होगा."


केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने अपने नागर विमानन मंत्रालय के समकक्ष राजीव बंसल को लिखे पत्र में कहा कि रैंडम टेस्ट के बाद यदि कोई कोविड संक्रमित पाया जाता है तो सैंपल को जीनोमिक टेस्ट के लिए भेजा जाना चाहिए. प्रत्येक उड़ान में ऐसे यात्रियों का चयन संबंधित एयरलाइंस द्वारा किया जाएगा. रैंडम परीक्षण के लिए नमूना देने के बाद यात्रियों को हवाई अड्डे से जाने दिया जाएगा.


'मास्क जरूर लगाएं'
केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल (Dr. VK Paul) ने लोगों से मास्क लगाने का आग्रह किया. भारत की केवल 27-28 प्रतिशत योग्य आबादी के कोविड-19 की एहतियाती खुराक लेने का जिक्र करते हुए नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने लोगों को टीका लेने और भीड़-भाड़ वाली जगह पर मास्क पहनने की सलाह दी है. पॉल ने कहा, "लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना चाहिए. जिन लोगों को पहले से कोई
बीमारी है या बुजुर्ग हैं, उन्हें विशेष रूप से इसका पालन करना चाहिए."


दरअसल, चीन में कोरोना (Corona In China) के मामलों को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार ओमीक्रोन सबवेरिएंट BF.7 के तीन केस भारत में भी मिले हैं. दो मामले गुजरात और एक ओडिशा से मिला है. यही कारण है कि भारत सरकार कोरोना को लेकर पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को यह भी कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. 



ये भी पढ़ें- दिल्ली में रहते हैं और बेरोजगार हैं तो केजरीवाल सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर पाएं हर माह 7500 रुपए, जानें- कैसे