Delhi Yellow Alert Restrictions: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर पाबंदियों का दौर शुरू हो गया है. लगातार दूसरे दिन पॉजिटीविटी रेट 0.5 से ज्यादा आने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में यलो अलर्ट की घोषणा कर दी है. यलो अलर्ट के तहत स्कूल-कॉलेज, जिम, सिनेमा हॉल समेत कई तरह की पाबंदियां लगाई जाएंगी. आइए जानते हैं इस दौरान क्या-क्या खुला रहेगा और क्या-क्या बंद रहेगा. 

दिल्ली में अब क्या-क्या बंद रहेगा

  • रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा
  • स्कूल और कांलेज बंद रहेंगे
  • सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हाल तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगे
  • स्पा, जिम और एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे
  • सांस्कृतिक और खेल एक्टिविटी पर पूरी तरह से पाबंदी

क्या खुला रहेगा

  • दुकानें और मॉल सुबह 10 से रात 8 बजे तक ऑड-इवन के आधार पर खुलेंगे
  • मेट्रो और बसों में 50 फीसदी क्षमता पर चलेंगी और बस में खड़े रहने की इजाजत नहीं होगी 
  • शादी समारोह और अंतिम संस्कार में 20 लोगो को ही इजाजत
  • साप्ताहिक बाजार एक जोन में केवल एक खुलेगा, जिसमें 50 फीसदी दुकानदारों को ही इजाजत होगी
  • धार्मिक स्थल खुले रहेंगे लेकिन श्रद्धालुओं की एंट्री पर पाबंदी रहेगी
  • सैलून खुल सकेंगे
  • बार 50 फीसदी क्षमता के साथ दोपहर 12 से रात 10 बजे तक ही खुलेंगे
  • रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक खुले रहेंगे

ये भी पढ़ें

दिल्ली में Yellow Alert, स्कूल, कांलेज, सिनेमा हाल, जिम बंद रहेंगे, जानें क्या-क्या हैं पाबंदिया

Omicron Alert: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 'येलो अलर्ट', सीएम केजरीवाल का बड़ा एलान, जानें क्या है ये अलर्ट