दिल्ली के करोल बाग में एक दंपत्ति की खुदकुशी का मामला सामने आया है. करोल बाग के रेगरपुरा इलाके में दंपत्ति अपने फ्लैट के कमरे में छत के पंखे से लटके मिले. सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पति-पत्नी को छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया. पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान की है. दोनों पश्चिम बंगाल के निवासी थे और दिल्ली में किराए पर रह रहे थे. एफएसएल की टीम ने मौके से सैंपल इकट्ठे किए हैं. मामले की जांच जारी है.

पुलिस ने मृतकों की पहचान करते हुए बताया कि देबू भौमिक, पुत्र सुधांशु भौमिक, निवासी गांव काशीनाथपुर, ब्लॉक दासपुर, जिला पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल, उम्र 36 वर्ष है. जबकि मृतक महिला का नाम मल्लिका भौमिक, पत्नी देबू भौमिक, निवासी गांव काशीनाथपुर, ब्लॉक दासपुर, जिला पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल, उम्र 32 साल है. 

दिल्ली में सोने के आभूषण बनाने का करता था काम

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पिछले 4 महीनों से अपने इस दिल्ली के पते पर किराये के घर में 8000 रुपये प्रति माह के हिसाब से रह रहे थे. जांच में यह भी सामने आया कि मृतक दंपत्ति की 7 वर्षीय बेटी है, जिसे उन्होंने पश्चिम बंगाल स्थित अपने गांव में छोड़ा हुआ था. देबू भौमिक दिल्ली में सोने के आभूषण बनाने का काम मजदूरी के आधार पर किया करता था. 

मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं

पुलिस ने मौके पर क्राइम टीम और एफएसएल टीम को बुलाया और जांच के लिए सैंपल इकट्ठे किये. शुरुआती जानकारी के मुताबिक दोनों शवों पर किसी भी प्रकार की बाहरी चोट या हिंसा के निशान नहीं पाए गए हैं. इसके साथ ही मौके से अब तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. 

शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक अब तक की जांच के आधार पर बीएनएस की धारा 194 (पूर्व में सीआरपीसी की धारा 174) के तहत कार्रवाई की जा रही है.