Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के नए 615 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे में 3 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. इसके साथ ही संक्रमण दर 3.79 फ़ीसदी तक पहुंच गई है 24 घंटे में 15829 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें से 615 पॉजिटिव मामले सामने आए.


प्रतिदिन बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या
राजधानी दिल्ली में कोरोना अभी पूरी तरीके से खत्म नहीं हुआ है. रोजाना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हालांकि पिछले महीने हालात और गंभीर होते हुए नजर आए थे जब पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी के साथ मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली थी. 1000 के पार संक्रमितों का आंकड़ा पहुंच गया था लेकिन महीने के अंत तक मामलों में गिरावट आई और अब जुलाई के महीने में भी 500 से 600 रोजाना संक्रमितों की संख्या सामने आ रही है.


Delhi LPG Cylinder Price Hike: घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत में भारी बढ़ोतरी, अब दिल्ली में 14.2 किलो वाले स‍िलेंडर के लिए देने होंगे इतने रुपये


नियमों का करें पालन
जिसको लेकर एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए जो जरूरी नियम है उनका पालन करें घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग जरूर करें. कहीं ना कहीं लोग मास्क लगाने को लेकर मौजूदा दिनों में लापरवाह होते हुए दिखने लगे हैं, बिना मास्क के लोग भीड़भाड़ वाली जगहों पर नजर आते हैं. ऐसे में एक्सपर्ट उन लोगों को आगाह कर रहे हैं. इसके साथ ही मौजूदा समय में 1732 लोग घर पर रहकर ठीक हो रहे हैं, केवल 160 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. दिल्ली सरकार का कहना है कि अस्पतालों में मरीजों के लिए सभी व्यवस्थाएं हैं, राहत की बात यह है कि सामने आ रहे मरीजों को अभी अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है. दिल्ली सरकार के पास अभी 9494 बेड हैं, जिसमें से 172 बेड ऑक्यूपाइड है, और 9322 बेड अस्पतालों में खाली हैं.


अस्पताल में 172 मरीज हैं भर्ती
दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक इस समय अस्पताल में कुल 172 मरीज भर्ती हैं. जिसमें से 160 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. वहीं 12 मरीज जो कोरोना सस्पेक्टेड है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा 57 मरीजों की आईसीयू में है और 58 मरीज वेंटिलेटर पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. 4 मरीज वेंटिलेटर पर हैं अस्पताल में भर्ती कुल मरीजों में 118 मरीज दिल्ली के हैं तो वहीं 42 मरीज दिल्ली के बाहर दूसरे राज्यों से हैं जो दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती हैं.


Delhi Shopping Festival: सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल का ऐलान, जानें- क्या होगा खास