Delhi Corona Cases Today: दिल्ली में कल के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में मामूली सी बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 498 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि एक मरीज ने इस बीमारी से अपनी जान गवां दी है. हालांकि इस दौरान 411 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है. दिल्ली में अब कोरोना की संक्रमण दर गिरकर 0.96 पर पहुंच गई है. 


इतने हैं एक्टिव केस
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2,367 हो गई है. वहीं यहां 1670 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 195 कोविड-19 पेशेंट अस्पतालों में भर्ती हैं. इनमें से 91 मरीज आईसीयू में हैं, जबकि 86 कोरोना मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इसके अलावा 21 कोविड मरीज ऐसे हैं जो वेंटिलेटर पर हैं. इन सभी मरीजों में से 148 मरीज दिल्ली के हैं, जबकि 47 मरीज दिल्ली के बाहर के रहने वाले हैं. 



कल आए थे इतने मामले
वहीं अगर कल के मामलों पर नजर डालें तो दिल्ली में कल कोरोना के 360 नए केस दर्ज किए गए थे और चार लोगों की मौत भी हुई थी. इस दौरान 706 लोगों ने कोरोना को मात भी दी थी. कल दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर घटकर 0.94 फीसदी तक पहुंच गई थी और एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 2,281 थी. 


ये भी पढ़ें


DDMA Meeting: 25 फरवरी को होगी डीडीएमए की बैठक, दिल्ली में कोरोना प्रतिबंधों पर मिल सकती है और छूट


Delhi News: 'लॉकडाउन से पहले ही बहुत नुकसान हुआ अब और नहीं...' जानें दिल्ली के व्यापारियों ने सरकार से क्या अपील की