Corona Cases In Delhi: दिल्ली में सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) का कोई भी मामला नहीं मिला है. इसी के साथ जनवरी में ये तीसरा दिन है, जब कोरोना का एक भी केस दर्ज नहीं हुआ. फिलहाल दिल्ली में आठ सक्रिय मामले हैं. इससे पहले दिल्ली में रविवार को कोरोना के तीन मामले दर्ज हुए थे. वहीं कोरोना के कुल 637 जांच किए गए थे. दिल्ली में कोरोना से जनवरी महीने में सिर्फ एक मौत हुई है. 9 जनवरी को कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई थी.


इससे पहले इस महीने में पहली बार 16 जनवरी को कोई भी कोरोना का मामला दर्ज नहीं किया गया था. वहीं 27 जनवरी को भी कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया था. इसके बाद यह दावा किया जा रहा है कि दिल्ली ने इस महामारी पर काफी हद तक काबू पा लिया है. भले ही दिल्ली में कोरोना नियंत्रण में है, लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट से लोगों को हमेशा सचेत रहने की सलाह दी गई है. दिल्ली में मास्क लगाने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है, लेकिन फिर भी बहुत से लोग मेट्रो और भीड़भाड़ की जगहों पर बचाव के लिए स्वयं मास्क का प्रयोग करते हैं, जो एक अच्छी पहल है.


दिल्ली में अब तक 26,522 लोगों की हुई है कोरोना से मौत


गौरतलब है कि दिल्ली में 2 मार्च 2020 को कोरोना का पहला मामला दर्ज हुआ था. अब तक दिल्ली में कोरोना के कुल 20,07,374 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से दिल्ली में मरने वालों की संख्या 26,522 है. दिल्ली में पिछले साल 14 जनवरी को सकारात्मकता दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जो अब तक की सबसे अधिक है. वहीं अगर पूरे देश की बात करें तो रविवार को कोरोना के सिर्फ 80 मामले ही दर्ज किए गए थे. साथ ही कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई.


ये भी पढ़ें- Delhi Dengue Update: सतर्क रहने की जरूरत! दिल्ली में बढ़ा डेंगू का ग्राफ, जानें- जनवरी में कितने नए केस?