Delhi Corona Cases: राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1396 नए मामले सामने आए. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 5 लोगों की मौत भी हुई है. हालांकि हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक इनमें 1 मौत का प्राथमिक कारण ही कोरोना पाया गया. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में यह जानकारी सामने आई. नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 4631 हो गए हैं, जबकि पॉजिटिवीटी रेट 31.9%  हो गया है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के दिल्ली में 1071 मरीज ठीक भी हुए हैं


24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या 4631
स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए 4 कंटेनमेंट जोन बना दिए हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 4631 हो गई है. वर्तमान में दिल्ली में कोरोना के 2977 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि अस्पतालों में 258 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 93 मरीज आईसीयू पर हैं और 66 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. वहीं 12 मरीज वेंटिलेटर पर हैं.


कोरोना मरीजों के लिए कैसी है दिल्ली सरकार की व्यवस्था?
करोना मरीजों के लिए दिल्ली में फिलहाल 7945 बेडों की व्यवस्था है, जिनमें से फिलहाल 231 (2.91%) बेड  भरे हुए हैं जबकि 7714 (97.09 फीसदी) बेड खाली हैं. इसके अलावा राज्य में 75 कोविड केयर सेंटर  बनाए गए हैं, जिनमें अभी तक एक भी कोरोना मरीज नहीं है. साथ ही कोरोना मरीजों के लिए के 118 हेल्थ सेंटर भी बनाए गए हैं, सभी सेंटर अभी पूरी तरह से खाली हैं.


भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
बता दें कि भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,753 नए केस सामने आए हैं,  इसी के साथ देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 53 हजार 720 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में इस दौरान कोरोना से 27 और मरीजों ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही देश में अब तक इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 5,31,091 पर पहुंच गई.


ये भी पढ़ें: Noida: 25 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा के किसानों का प्रदर्शन, अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राधिकरण के खिलाफ भरेंगे हुंकार