Corona Cases in Delhi: दिल्ली में गुरुवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 11 नए मामले मिले और संक्रमण दर 0.29 प्रतिशत रही. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) ने ये आंकड़े जारी किए. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना से किसी की मौत की खबर नहीं है. इससे पहले बुधवार को यहां कोरोनावायरस के 13 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.33 फीसद रही थी. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.44 फीसद रही थी.


दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में अब कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 2,007,199 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या 26,521 पर बरकरार है. फिलहाल यहां 35 मरीज उपचाराधीन हैं. गौरतलब है कि नवंबर से ही कोरोनावायरस के दैनिक मामलों की संख्या 20 से कम और संक्रमण दर एक प्रतिशत से कम है. दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या मंगलवार को 39 से घटकर 35 रह गई थी. दिल्ली में 0.19 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ पांच मामले दर्ज हुए और 21 दिसंबर को एक मौत हुई थी. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने 23 से 25 दिसंबर तक कोविड बुलेटिन जारी नहीं किया था.


इतने लाख लोग लगवा चुके हैं प्रिकॉशन डोज 
इस बीच कोरोनावायरस के फिर से फैलने की चिंताओं के बीच दिल्ली में प्रिकॉशन डोज लगवाने की रफ्तार बढ़ गई है. पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह हर दिन दोगुने प्रिकॉशन डोज लगने लगे हैं. दिल्ली सरकार के 28 दिसंबर के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में बुधवार को 1,100, मंगलवार को 1,179 और सोमवार को 563 प्रिकॉशन डोज लगाई गई. वहीं 20 दिसंबर से पहले इस महीने ज्यादातर दिन रोजाना 500 से कम ही कोरोना टीके की एहतियाती खुराक लग रही थी. दिल्ली में 28 दिसंबर तक कोरोना की 33,60,043 एहतियाती खुराक लग चुकी हैं. कुल कोरोना टीकों की संख्या 3,73,55,640 है. इनमें से 1,82,90,827 टीके की पहली खुराक और 1,57,04,770 टीके की दूसरी खुराक हैं.


ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली: नए साल को लेकर सजे रेस्टोरेंट और डिगिंग कैफे, 3 साल बाद बंपर कमाई की उम्मीद