Delhi News: दिल्ली (Delhi) में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौर में अपनी जान दांव पर लगाकर दूसरों की सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाले कोरोना योद्धाओं की ड्यूटी के दौरान निधन परअरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने उनके परिजनों को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने का फैसला लिया गया था. वहीं अब सरकार द्वारा ये फैसला लिया गया है कि, आने वाले अप्रैल से कोरोना योद्धाओं को 1 करोड़ की सम्मान राशि नहीं दी जाएगी. लेकिन किसी भी कोरोना योद्धा की विपरीत परिस्थितियों में जान जाने या उन्हें किसी भी प्रकार के मदद की आवश्यकता पड़ने पर  दिल्ली सरकार ने उनके परिजनों की मदद करेगी.


जब इस मामले को लेकर एबीपी लाइव ने सरकार से जुड़े हुए लोगों से पूछा, तो वह इस मामले पर खुल कर बोलने से बचते नजर आए, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग की तरफ से कोरोना के पुराने मामलों से जुड़े सम्मान राशि के प्रस्ताव अभी तक आ रहे थे. इसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है.


दिल्ली में बढ़े कोरोना संक्रमण
वैसे अब तक दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा कोरोना महामारी में अपनी जान गवाने वाले 70 से अधिक कोरोना योद्धाओं के परिवार को यह 1 करोड़ की सम्मान राशि दी गई है. लेकिन इसके अलावा दिल्ली सरकार द्वारा यह भी विचार किया जा रहा है कि आने वाले समय में अगर कोरोना योद्धाओं के परिवार को विपरीत समय में किसी भी प्रकार की जरूरत होती है, तो सरकार उन्हें आर्थिक मदद के साथ-साथ अन्य हर संभव सहायता देने का पूरा प्रयास करेगी.


बीते एक हफ्ते से दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, पॉजिटिविटी रेट 12 फीसदी से ऊपर पहुंच चुका है.  इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग और दिल्ली सरकार द्वारा लगातार बैठक की जा रही है. साथ ही अस्पतालों को पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रखा गया है. वहीं विशेषज्ञों लोगों से सतर्क रहने के लिए भी अपील कर रहे हैं. बता दें दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ती चिंताजनक स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है.


Delhi Crime News: रंजिश में पड़ोसियों ने डिलीवरी ब्वाय की कर दी हत्या, 1 नाबालिग सहित 5 गिरफ्तार