Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना के घटते संक्रमण को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने निजी दफ्तरों को 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति देने वाले दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. हालांकि उपराज्यपाल ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने और बाजारों में दुकानें ऑड-ईवन के आधार पर खोलने के नियम को जारी रखने की सलाह दी है. 


नहीं मिली मंजूरी
दरअसल दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने उपराज्यपाल के सामने पत्र लिखकर प्रस्ताव दिया था कि दिल्ली में कोविड हालात में और सुधार होने की सूरत में वीकेंड कर्फ्यू हटाने को लेकर फैसला लिया जा सकता है. वहीं इस प्रस्ताव को फिलहाल मंजूरी नहीं मिली है.


50 फीसदी कर्मचारियों के साथ खुलेंगे प्राइवेट ऑफिस
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिन में संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू और ऑड- ईवन के आधार पर बाजार में दुकानें खोलने की व्यवस्था को समाप्त करने और शहर में निजी दफ्तरों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा है.


लागू रहेगा वीकेंड कर्फ्यू
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद उसे उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास उनकी मंजूरी के लिए भेजा है. उन्होंने बताया कि शहर में कोविड के कम होते मामलों को देखते हुए निजी दफ्तरों को 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने की इजाजत दे दी गई है. वहीं कोविड के कारण लागू वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह पांच बजे तक ही लागू रहेगा.


 


ये भी पढ़ें


Delhi Corona News: दिल्ली के अस्पतालों में कितने कोरोना मरीज हो रहे भर्ती, जानिए केंद्र सरकार का जवाब


Delhi covid Update: दिल्ली में आज आ सकते हैं 10,500 मामले, मौतों के बढ़ते आंकड़े पर पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी यह जानकारी