DDMA Meeting Today:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में इजाफा हो रहा है. इसी के साथ पाबंदियां लगाने को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई हैं. मौजूदा स्थिति के बीच बुधवार यानी आज 20 अप्रैल 2022 को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) की समीक्षा बैठक होने जा रही है. इस बैठक में स्कूलों को हाईब्रिड मोड (ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों)  में खोलने सहित मास्क अनिवार्य किए जाने संबंधित फैसले लिए जा सकते हैं.


डीडीएमए की बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की जाएगी


बता दें कि डीडीएमए की बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे. मीटिंग के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति की भी समीक्षा की जाएगी।


कोविड-19 के साथ रहना सीखना होगा- सिसोदिया


गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कोविड -19 मामलों में तेजी देखी जा रही है. इन सबके बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि, “हमें COVID-19 के साथ रहना सीखना होगा क्योंकि यह कुछ क्षमता में रहेगा, अगर यह और बढ़ता है तो हम सख्त फैसले लेंगे. फिलहाल, घबराने की जरूरत नहीं है. गिनती आ रही है, इसलिए हम 20 अप्रैल को विशेषज्ञों और डीडीएमए के साथ बैठक कर रहे है.


दिल्ली के व्यापारियों ने डीडीएम को पत्र लिखकर की ये अपील


इधर डीडीएम के बैठक से पहले राजधानी के व्यापारियों ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) से अपील की है कि सिर्फ कोविड-19 संक्रमण दर के आधार पर ही अंकुश नहीं लगाए जाएं. चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने डीडीएमए को लिखे पत्र में कहा है कि यदि जरूरत पड़े, तो सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया जा सकता है.


दिल्ली में कोविड पूरी तरह नियंत्रण में है सख्त कदम की नहीं है जरूरत- CTI


सीटीआई ने पत्र में कहा है कि दिल्ली में कोरोना वायरस पूरी तरह नियंत्रण में है और अभी और सख्त कदम उठाने की जरूरत नहीं है. सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि संक्रमण के मामले बढ़ने की खबरों से कारोबारियों में डर का माहौल है. उन्होंने कहा, ‘‘अब शादी-विवाह आयोजन फिर शुरू हो गए हैं और कारोबार भी पटरी पर लौटने लगा है. किसी तरह के अंकुश लगाने का फैसला संक्रमण दर नहीं बल्कि अस्पताल में दाखिल होने की दर के हिसाब से किया जाना चाहिए.’’


दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 600 से ज्यादा मामले आए


राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 600 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं सकारात्मकता दर भी 7 फीसदी के ऊपर पहुंच चुकी है. गौरतलब है कि पिछले करीब चार हफ्तों से दिल्ली में कोरोना मामलों में तेजी देखी गई है. 


ये भी पढ़ें


Corona Update: दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने लिखी चिट्ठी, दी ये सलाह


Jahangirpuri News: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में 5 आरोपियों लगा NSA, AAP और BJP के बीच जुबानी जंग जारी