Delhi Corona Cases: कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) और दिल्ली सरकार (Delhi Government) अब पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. कोरोना के मुद्दे पर गुरुवार को दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) की तरफ से दिल्ली सचिवालय में स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की गई जिसमें दिल्ली के अस्पतालों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के साथ-साथ पूरी तरह हालात पर निगरानी रखने का दिशा निर्देश दिया गया. 


बीते 24 घंटे में दो मौतों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
बीते 24 घंटे की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट करीब 14 फीसदी हो चुका है. इसके अलावा राजधानी में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 800 से ऊपर पहुंच चुकी है, वहीं दो कोरोना मरीजों की मौत ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है.


 स्वास्थ्य मंत्री बोले- घबराने की जरूरत नहीं
 दिल्ली सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक अहम बैठक की जिसमें वर्तमान में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर गंभीरता से नजर रखने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए, इसके साथ ही उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि दिल्ली के अस्पताल पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं और कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से बेहतर इंतजाम किए गए हैं इसलिए लोगों को संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं है. बल्कि सतर्क रहना आवश्यक है.


कोरोना को लेकर दिल्ली में अभी कोई नियम-पाबंदी नहीं
कल सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जा सकती है. दिल्ली में कोरोने के मामले बढ़े जरूर है लेकिन अभी तक दिल्ली में किसी भी प्रकार की मास्क अनिवार्यता और सामाजिक दूरी को लेकर कोई भी नियम-पाबंदी लागू नहीं की गई.


वहीं राजधानी दिल्ली में यदि इसको लेकर अगर कोई फैसला होगा तो यह फैसला डीडीएमए की बैठक में ही संभव हैं जो उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में लिए जाएंगे. अब देखना यह होगा कि दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना से राहत बिना पाबंदी के मिलती है या कुछ सख्त नियम लागू करने की आवश्यकता पड़ती है.


यह भी पढ़ें: AAP Poster Campaign: आप का एलान- 10 अप्रैल से देश की प्रमुख यूनिवर्सिटी में लगाएगी 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' के पोस्टर