Delhi News: दिल्ली के ज्योति नगर निवासी और चर्चित दवा कारोबारी को भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक (BJP MLA) के नाम पर हत्या कराने की साजिश रचना उल्टा पड़ गया. इसका नतीजा यह निकला ​कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मामले की तहकीकात के बाद दवा कारोबारी बसंत गोयल और उसके एक सहयोगी को साजिश (Conspiracy) रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. चौंकाने वाली बात यह है कि बीजेपी विधायक को फंसाने के लिए कारोबारी ने अपने ही दफ्तर पर फायरिंग करवाई और इसकी जानकारी पुलिस को दी. 


ज्योति नगर के रहने वाले दवा कारोबारी ने पहले बीजेपी विधायक पर दो करोड़ की उगाही का आरोप लगाया. इससे बात नहीं बनने पर उसने अपने ही ऑफिस पर विधायक को फंसाने के लिए फायरिंग भी करवाई. इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी. कारोबारी बसंत गोयल (Basant Goyal) इलाके का जाना पहचाना केमिस्ट है. जानकारी के मुताबिक बसंत गोयल का कुछ महीनों से इलाके के बीजेपी विधायक जिंतेंद्र महाजन से तथाकथित विवाद चल रहा था. इससे नाराज कारोबारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायक 2 करोड़ रुपये की उगाही के लिए फोन कॉल कर धमकी दे रहे हैं. कारोबारी के मुताबिक फोन करने वाला व्यक्ति खुद को भारतीय जनता पार्टी का विधायक जितेंद्र महाजन बता रहा है.


 जांच के बाद पुलिस ने कारोबारी सहित 2 गिरफ्तार


कारोबारी बसंत गोयल की ओर से शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज (FIR) कर इस मामले की जांच शुरू कर दी. इसके बाद बसंत गोयल का नजदीकी संदीप गर्ग ने पुलिस को पीसीआर पर कॉल कर जानकारी दी कि गोयल के ऑफिस पर जबरन उगाही को लेकर फायरिंग की गई है. दिल्ली पुलिस ने इस बार भी शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर लिया. दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला कि दोनों ही मामले फर्जी हैं. इस मामले में पहले कारोबारी बसंत गोयल ने विधायक जितेंद्र महाजन पर जबरन उगाही का मुकदमा दर्ज करवाया. उसके बाद दवा कारोबरी ने BJP विधायक को फंसाने के लिए अपने सहयोगी गौरी शंकर के साथ मिलकर खुद के आफिस पर फायरिंग करवाई. दिल्ली पुलिस की जांच के दौरान साजिश का खुलासा होने के बाद पुलिस ने कारोबारी बसंत गोयल और उसके नजदीकी गौरी शंकर को गिरफ्तार कर लिया. 


यह भी पढ़ें: MCD News: एक्शन मोड में MCD, दिल्ली वालों को आवारा कुत्तों से मिलेगी राहत, पेड़ों की छटाई के लिए उठाए ये कदम