Delhi Politics: हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस ने अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए एक नई रणनीति तैयार की है. इसी सिलसिले में मंगलवार (11 मार्च) को दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव (Devender Yadav) की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस के अग्रिम संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के प्रमुख नेता शामिल हुए.

चुनाव के नतीजों से हताश न हों- देवेंद्र यादवबैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि चुनावों में हार से निराश होने की जरूरत नहीं है. राजनीति में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन हमें अपनी पार्टी की विचारधारा और संघर्ष को लोगों तक पहुंचाने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश और दिल्ली की जनता के हित में काम किया है, इसलिए पार्टी को फिर से मजबूत करने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा.

संगठन को मजबूत करने पर जोरबैठक में कांग्रेस के अग्रिम संगठन, जैसे कि युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवा दल और NSUI के अध्यक्षों के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रकोष्ठ विभाग के प्रमुखों ने हिस्सा लिया. सभी नेताओं ने अपने-अपने संगठनों की रणनीति के बारे में जानकारी दी और आने वाले समय में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सुझाव दिए.

देवेंद्र यादव ने बैठक में कहा कि कांग्रेस के अग्रिम संगठन समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं और इनकी भूमिका पार्टी को मजबूत करने में बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे हर मतदाता तक कांग्रेस का संदेश पहुंचाएं और राहुल गांधी द्वारा देशवासियों के अधिकारों की लड़ाई के बारे में जागरूकता फैलाएं.

इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव के अलावा दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ, पूर्व विधायक और कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज, करावल नगर जिला प्रभारी डॉ. पी.के. मिश्रा, पुष्पा सिंह, अक्षय लाकड़ा, एडवोकेट सुनील कुमार, राजेश गर्ग, राजीव वर्मा, राहुल शर्मा, किशन वर्मा, नरेंद्र कुमार, पंकज गर्ग, गोपाल सिंह रावत, राम निवास शर्मा, देवेन्द्र काकू, अशोक भसीन, तरुण त्यागी और विनोद पंवार सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कांग्रेस कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर जनता के बीच जाकर पार्टी की विचारधारा को मजबूत करेंगे. लोगों को कांग्रेस की नीतियों और उसके योगदान के बारे में बताया जाएगा. इसके अलावा, विभिन्न विभागों और संगठनों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने स्तर पर पार्टी को मजबूती देने के लिए काम करें.

देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की प्राथमिक जिम्मेदारी यह है कि वे हर दरवाजे तक कांग्रेस का संदेश पहुंचाएं और जनता को बताएं कि कांग्रेस हमेशा उनके अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे जनता से जुड़ें और पार्टी की नीतियों को प्रभावी ढंग से पेश करें.

ये भी पढ़ें - AAP सांसद संजय सिंह ने सरकारी स्कूलों को लेकर केंद्र सरकार को घेरा, पेश किए चौंकाने वाले आंकड़े