Delhi CM Bungalow: दिल्ली में रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालते हुए 100 दिन पूरे हो चुके हैं. लेकिन, अब तक उनके नाम पर कोई सरकारी बंगला आवंटित नहीं हुआ था. ऐसे में 100 दिन बाद सीएम रेखा गुप्ता उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित सरकारी बंगले में जा सकती हैं.

अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि आवंटन पत्र जारी कर दिया गया है और लोक निर्माण विभाग (PWD) ने संपत्ति पर मरम्मत और नवीनीकरण का काम शुरू कर दिया है.

अधिकारी ने बताया कि हम कुछ मरम्मत और नवीनीकरण का काम कर रहे हैं, जिसके बाद मुख्यमंत्री वहां चली जाएंगी. आवंटन पत्र जारी कर दिया गया है.

60 दिनों में मरम्मत का काम पूरा होने की संभावना

इस बीच, पीडब्ल्यूडी जो मंत्रियों और दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को बंगले आवंटित करता है, ने कैंप कार्यालय बनाने के लिए एक निविदा जारी की है. अधिकारी ने बताया कि उन्नयन की अनुमानित लागत 47 लाख रुपये है और काम 60 दिनों में पूरा होने की संभावना है.

6 फ्लैगस्टाफ रोड पर रह रहे थे अरविंद केजरीवाल

इससे पहले, आम आदमी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 6 फ्लैगस्टाफ रोड पर रह रहे थे, जो सिविल लाइंस में ही स्थित है. नई बीजेपी सरकार में अधिकांश कैबिनेट मंत्रियों को पहले ही शहर में आधिकारिक आवास आवंटित किए जा चुके हैं.

आतिशी को आवंटित किया गया था ये बंगला

गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी को 115 अंसारी रोड स्थित सरकारी बंगला आवंटित किया था.

हालांकि, आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने लोक निर्माण विभाग (PWD) से अनुरोध किया था कि उन्हें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाते एबी-17, मथुरा रोड स्थित बंगला को अपने पास रखने की अनुमति दी जाए या फिर दरियागंज में अंसारी रोड पर उन्हें कोई अन्य बंगला आवंटित किया जाए.