Delhi Latest News: आज यानी 7 मार्च को 'जन औषधि दिवस' मनाया जाता है. इस मौके पर दिल्ली के अशोक विहार में जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra) का दौरा करते हुए CM रेखा गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना (PM Janaushadhi Pariyojana) के तहत देशभर में जनता को 30 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है.

CM रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ऐसे केंद्रों को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से तैयार है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कम कीमत में जीवनरक्षक दवाइयां उपलब्ध कराई जा सकें.

दिल्ली के अस्पतालों के पास भी खुलेंगे केंद्ररेखा गुप्ता ने जानकारी दी कि 2024 के हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक सरकारी अस्पतालों के 500 मीटर के दायरे में जन औषधि केंद्र होना चाहिए. समीक्षा के दौरान यह पता चला कि दिल्ली के छह अस्पतालों के पास अभी तक ये सुविधा उपलब्ध नहीं है. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही वहां नए केंद्र खोले जाएंगे, जिससे मरीजों को सस्ती दवाएं आसानी से मिल सकें.

500% तक कम दामों पर दवाएं- रेखा गुप्तारेखा गुप्ता ने बताया कि कैंसर और शुगर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाएं जन औषधि केंद्रों पर 500% तक कम कीमत पर उपलब्ध हैं. इसके अलावा, महिलाओं के लिए सेनेटरी नैपकिन मात्र 1 रुपये में दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस पहल को और आगे बढ़ाएगी ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें.

जन औषधि दिवस का महत्वहर साल 7 मार्च को ‘जन औषधि दिवस’ मनाया जाता है, जिससे लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं के प्रति जागरूक किया जा सके. 1 मार्च से 7 मार्च तक पूरे देश में इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (PMBJP) 2008 में शुरू की गई थी और इसका मुख्य उद्देश्य जनता को सस्ते दाम पर अच्छी गुणवत्ता वाली दवाइयां उपलब्ध कराना है.

ये भी पढ़ें - दिल्ली के LG ने मेधा पाटकर की याचिका का किया विरोध, साकेत कोर्ट ने फैसला रख लिया सुरक्षित