दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार (3 अगस्त) को कालकाजी में जन सेवा केंद्र का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजधानी का चेहरा बीते कुछ महीनों में तेजी से हो रहे विकास कार्यों के चलते बदलने लगा है.
उन्होंने कहा कि सीवरेज प्रबंधन, जल निकासी, सड़कों की मरम्मत, जल आपूर्ति और प्रदूषण नियंत्रण जैसे कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार दिल्ली के विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं होने देगी.
यह आयोजन 'नारी शक्ति' को समर्पित- CM
मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि यह आयोजन 'नारी शक्ति' को समर्पित है, जहां विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री तीनों ही महिलाएं हैं. यह महिलाओं के नेतृत्व और सशक्तिकरण का सशक्त प्रतीक है. उन्होंने ग्रेटर कैलाश की विधायक शिखा रॉय की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि वह पिछले 30 सालों से जनता की निस्वार्थ सेवा कर रही हैं. रेखा गुप्ता ने दिल्ली की जनता द्वारा बीजेपी की "ट्रिपल इंजन सरकार" को चुनने को एकजुटता और जनसंकल्प की ताकत बताया.
दिल्ली के बाजार अब 24x7 खुले रह सकेंगे- रेखा गुप्ता
उन्होंने कहा कि बीते 5 महीनों में दिल्ली में सीवरेज, जल निकासी, सड़क निर्माण, जल आपूर्ति और प्रदूषण नियंत्रण जैसे क्षेत्रों में तेजी से कार्य हुए हैं, जिनका असर अब साफ नजर आने लगा है.
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि दिल्ली के बाजार अब 24x7 खुले रह सकेंगे और व्यापारियों को लाइसेंस जैसे कार्यों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इसके लिए एकल खिड़की प्रणाली (सिंगल विंडो सिस्टम) लागू किया जाएगा, जिससे प्रशासनिक प्रक्रिया आसान होगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली के नागरिकों की छोटी-छोटी आकांक्षाओं को भी गंभीरता से लेती है, चाहे वह नाली की सफाई हो, गली की मरम्मत हो या जल निकासी की समस्या. सरकार हर विकास कार्य के लिए तत्परता से सहायता देगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के विजन के अनुरूप 'विकसित दिल्ली' के निर्माण की प्रतिबद्धता दोहराई.