Delhi News: एनसीसी कैडेट्स को दिल्ली सरकार की ओर से तोहफा मिला है. दिल्ली सरकार द्वारा एनसीसी भवन रोहिणी में वर्ल्ड क्लास शूटिंग रेंज का शुभारंभ किया गया है. मंगलवार (26 नवंबर) को सीएम आतिशी ने एनसीसी कैडेट्स के लिए देश के पहले अंडरग्राउंड शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम आतिशी ने कहा कि, शूटिंग महंगा स्पोर्ट्स है, लेकिन पैसे खिलाड़ियों की प्रतिभा के आड़े न आए इसलिए दिल्ली सरकार ने इस अत्याधुनिक शूटिंग रेंज की शुरुआत की है.
उन्होंने कहा कि, हमारे युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, मुझे उम्मीद है कि, भारत का अगला ओलंपिक गोल्ड इस शूटिंग रेंज से ट्रेनिंग लिए खिलाड़ी लेकर आयेंगे. आतिशी ने कहा कि, हमारे देश में प्रतिभा, जज्बा, प्राकृतिक संसाधनों की कमी नहीं; अगर हमारे युवाओं को सही दिशा मिलती है तो भारत को दुनिया का नंबर-1 देश बनने से कोई नहीं रोक सकता. बता दें कि ट्रेनिंग के लिए ये शूटिंग रेंज 24x7 साल में 365 दिन खुला रहेगा.
शूटिंग रेंज अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस25 मीटर रेंज का ये फायरिंग रेंज बुलेट प्रूफ सीलिंग, 6 फायरिंग लेन, इलेक्ट्रॉनिक टारगेट कंट्रोल सिस्टम सहित तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. उद्घाटन के मौके पर सीएम आतिशी ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि, "इस शूटिंग रेंज को देखकर बहुत खुशी हुई कि, यहाँ इतना एडवांस्ड शूटिंग रेंज हमारे एनसीसी कैडेट्स के लिए बनकर तैयार हुआ है.
सीएम आतिशी ने कहा कि, "मुझे इस बात का पूरा भरोसा है कि, जो स्टूडेंट्स दिल्ली के सरकारी स्कूलों से निकलेंगे वो देश के लिए मर-मिटने की भावना के साथ निकलेंगे. और मुझे ये भी भरोसा है कि, एनसीसी से जुड़े कैडेट्स भी इसी देशभक्ति की भावना से आगे बढ़ेंगे तो हमारे देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. जितनी प्रतिभा, जज्बा, प्राकृतिक संसाधन हमारे देश में है अगर हमारे युवाओं को सही दिशा मिलती है तो हमारे देश को दुनिया का नंबर-1 देश बनने से कोई नहीं रोक सकता है.
शूटिंग रेंज की विशेषताएं:
- मल्टी-फंक्शन टारगेट सिस्टम -25-मीटर की लाइव फायर रेंज, जिसमें 6 फायरिंग लेन हैं
- ऑटोमैटिक स्टील बुलेट ट्रैप सिस्टम. -दीवारों और फर्श पर बुलेट रिकोशे (टकराकर वापस आने) से बचाव
- टारगेट सिस्टम को बुलेट हिट से बचाने के लिए सुरक्षा दीवारें -बेहतर वेंटिलेशन और शोर कम करने की सुविधा
- रात में फायरिंग अभ्यास के लिए सामान्य और फोकस्ड लाइटिंग
- फर्श पर एंटी-रिकोशे टाइल्स
- छत के लिए सस्पेंडेड आर्मर्ड प्लेट्स
- सुरक्षा के लिए टफन ग्लास -सॉफ़्टवेयर से नियंत्रित इलेक्ट्रॉनिक मल्टी-फंक्शन टारगेट सिस्टम, जिसमें वायरलेस पॉप-अप टर्निंग टारगेट सिस्टम है, जो छिपे हुए टार्गेट्स को दिखाता है
यह रेंज 24x7, पूरे साल चालू रहेगी, जिससे एनसीसी कैडेट्स को प्राइवेट या अन्य रेंज पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी. प्रैक्टिस के लिए विभिन्न हथियार-यह रेंज सभी छोटे हथियारों की शूटिंग प्रैक्टिस के लिए लैस है, जो कैडेट्स को सुविधाजनक और सटीक ट्रेनिंग का अवसर प्रदान करती है. अंडरग्राउंड होने के कारण यह सुविधा हर मौसम में चालू रहती है, जिससे प्रशिक्षण बिना किसी रुकावट के जारी रह सके. अत्याधुनिक तकनीक-उन्नत फायरिंग पॉइंट्स और स्वचालित टारगेट सिस्टम से लैस यह रेंज कैडेट्स को एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण अनुभव प्रदान करती है, जहां टारगेट एक बटन के प्रेस पर शूटर की ओर बढ़ते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में जहां हुए बड़े क्राइम, वहां जाएंगे अरविंद केजरीवाल, क्यों कहा- 'एक्सटॉर्शन कैपिटल बन जाएगा'