दिल्ली सीएम आवास सील होने को लेकर संजय सिंह का LG पर निशाना, 'मां दुर्गा भी आपको...'
Delhi CM House Sealed: संजय सिंह ने आरोप लगाया कि भारतीय लोकतंत्र के लिए ये अजीब बात है कि एक चुनी हुई महिला मुख्यमंत्री का सामान सीएम आवास से एलजी की ओर से फेंकवा दिया गया.
Delhi CM House: दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास को बुधवार को सील कर दिया गया है. सीएम ऑफिस ने मुख्यमंत्री आवास को सील किए जाने पर पहली प्रतिक्रिया दी. दिल्ली के सीएम कार्यालय ने एक बयान में कहा कि देश के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री आवास खाली कराया गया है, बीजेपी के इशारे पर एलजी ने जबरन सीएम आतिशी का सामान दिल्ली सीएम आवास से निकाला है. अब इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान आया है.
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि भारतीय लोकतंत्र के लिए ये अजीब बात है कि एक चुनी हुई महिला मुख्यमंत्री का सामान सीएम आवास से एलजी की ओर से फेंकवा दिया गया. अगर PWD ने आतिशी को रविवार को चाबी दे दी थी, तो फिर किस अधिकार से LG ने उनका सामान बाहर किया. एक पार्टी जो 27 साल से हार रही है, उसके साथ मिलकर आप सीएम आवास पर कब्जा करना चाहते हैं.
यह चुनी हुई सरकार का अपमान- संजय सिंह
आप सांसद ने कहा कि वो एलजी, जो पार्षद का चुनाव नहीं जीत सकते, वे उस सीएम का सामान फेंकवा रहे हैं जो 62 विधायकों के समर्थन से मुख्यमंत्री बनी हैं. यह चुनी हुई सरकार का अपमान है. इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सीएम आवास खाली किया. GAD विभाग ने पत्र जारी कर कहा कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई भी बकाया नहीं है और उन्होंने घर खाली कर दिया है.
संजय सिंह ने कहा कि रविवार को आतिशी को सीएम आवास की चाबी सौंप दी गई, उन्होंने अपना सामान रख दिया वहां, स्टाफ के साथ मीटिंग भी कर ली. फिर भी उनका सामान बाहर फेंक दिया गया. क्या ये मौजूदा LG जब राजनिवास आए थे, तब क्या पुराने LG से इन्वेंट्री ली गई थी. यह मां दुर्गा को याद करने का समय है नवरात्रि का. ऐसे समय में आपने एक महिला मुख्यमंत्री का जो अपमान किया है, मां दुर्गा भी आपको माफ नहीं करेंगी.
अतिशी के कार्यालय की ओर से और क्या कहा गया?
बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी के कार्यालय की ओर से बुधवार को कहा गया कि यह देश के इतिहास में पहली बार है, जब मुख्यमंत्री आवास खाली कराया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के इशारे पर उपराज्यपाल ने जबरन सीएम आतिशी का सामान सीएम आवास से निकाला है.
मुख्यमंत्री कार्यालय का यह भी कहना है कि उपराज्यपाल की तरफ से बीजेपी के किसी बड़े नेता को यह सीएम आवास आवंटित करने की तैयारी चल रही है. 27 साल से दिल्ली में वनवास काट रही बीजेपी अब सीएम आवास कब्जाना चाह रही है.आम आदमी पार्टी का कहना है कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीएम आवास खाली कर दिया है और उसका प्रमाण पत्र भी है. इस सीएम आवास में मुख्यमंत्री आतिशी को शिफ्ट होना था और उन्होंने इसके लिए एक पत्र भी लिखा है. इसके बावजूद उनको सीएम आवास आवंटित नहीं किया गया.