Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली सरकार ने अहम फैसले लिए हैं. दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोमवार से एक हफ्ते के लिए स्कूल बंद रहेंगे. सिर्फ वर्चुअल क्लास चलेंगी. 14-17 नवंबर तक कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी का काम बंद किया जाएगा. सरकारी दफ्तरों का वर्क फ्रॉम होम किया जा रहा है तो दफ्तर बंद रहेंगे.

हमने चार फैसले लिए- सीएम केजरीवाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि चार कदम हम लोगों ने तय किए हैं. सोमवार से एक हफ्ते के लिए स्कूल (फिजिकल) बंद किए जा रहे हैं, वर्चुअल क्लासेज चलेंगी. निर्माण कार्यों पर 14 से 17 तारीख तक बंद रहेगा. सरकारी दफ्तर वर्क फ्रॉम होम करेंगे. 

लॉकडाउन पर क्या बोले?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में बार बार ये सुझाव निकल कर आ रहा था कि क्या कंप्लीट लॉकडाउन किया जा सकता है - हम इस पर एक प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं. सारी एजेंसी से बात करके, केंद्र से बात करके अगर ऐसे हालात बनते हैं तो फिर उसमें दिल्ली के अंदर सारे प्राइवेट गाड़ियां, कंस्ट्रक्शन, ट्रांसपोर्ट, व्हेकिलुर एक्टिविटी बंद की जा सकती हैं. अभी केवल प्रस्ताव के रूप में कोर्ट के सामने रखेंगे.

Delhi NCR Air Pollution: आनंद विहार में स्मॉग टावर के पास AQI 395, गाजियाबाद में विजिबिलिटी 300 मीटर, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट

Delhi Pollution: प्रदूषण का सेहत पर बुरा प्रभाव, अस्पतालों में सांस संबंधी दिक्कत वाले मरीजों की संख्या बढ़ी