दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया सोमवार को गुजरात के शिक्षा मंत्री के गृह जिले भावनगर पहुंचे. यहां पर उन्होंने एक सरकारी स्कूल को दौरा किया, इस स्कूल के फोटो भी मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर शेयर किए. इन फोटो को देख दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर तंज कसा है. सीएम केजरीवाल के ट्वीट के बाद बीजेपी और आप नेताओं में वर्ल्ड क्लास स्कूलों को लेकर जंग छिड़ गई है.
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा- सरकारी स्कूलों की ये बदहाली देखकर बहुत दुःख होता है. आजाद हुए 75 साल हो गए हम अच्छी शिक्षा का इंतज़ाम नहीं कर पाए क्यों ? हर बच्चे को बेहतरीन शिक्षा नहीं मिलेगी, तो भारत कैसे तरक्की करेगा? आइए हम प्रण लें कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए हम सब मिलकर प्रयत्न करेंगे. इतना ही नहीं मनीष सिसोदिया ने भावनगर के सरकारी स्कूल की स्थिति को देख लिखा- 27 साल से गुजरात में सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के लोगों को कैसे सरकारी स्कूल दिए हैं, उसकी एक झलक ये देखिए. गुजरात के शिक्षा मंत्री की विधानसभा भावनगर में आज मैंने दो स्कूलों का दौरा किया.
गुजरात चुनाव के लिए दौरा कर रहे आप नेता मनीष सिसोदिया ने गुजरात के सरकारी स्कूल को लेकर लिखा- गुजरात के शिक्षा मंत्री की अपनी विधान सभा के स्कूलों के कमरों में मकड़ी के जाले लगे हुए हैं. स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए डेस्क तो छोड़िए, फर्श भी किसी किसी कमरे में ही है. ये है गुजरात में BJP का शिक्षा मॉडल. जो BJP ने 27 साल में गुजरात में डेवलप किया है. गुजरात के शिक्षा मंत्री के इलाके में जो स्कूल है वहां टॉयलेट ऐसे हैं कि आप एक मिनट नहीं खड़े रह सकते. कैसे यहां कोई टीचर 7 घंटे स्कूल में रह कर बच्चों को पढ़ाएगा? पैरेंट्स ने बताया कि बच्चों या टीचर्स को टॉयलेट जाना होता है तो घर चले जाते हैं और कभी तो फिर वापस ही नही आते.
प्रवेश वर्मा ने किया आप पर पलटवार
इसके साथ ही दिल्ली के आप विधायक पवन शर्मा ने कहा 27 सालों से गुजरात में भाजपा की सरकार है और वहाँ के सरकारी स्कूल की क्या दुर्दशा बना रखी है, उसकी एक झलक देखिये. वहीं आप नेताओं के स्कूलों को लेकर बीजेपी पर हो रहे हमले पर बीजेपी सासंद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के स्कूलों का दौरा किया. इस दौरान प्रवेश वर्मा ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो शेयर करते लिखा- एक घूम रहा है पंजाब और एक गुजरात मगर दिल्ली के स्कूलों की दिवारों में दरार है कभी भी छत गिर सकती है बच्चों की जान से खेल रहें है. मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल क्या आप पार्टी के नेता अपने बच्चों को पढ़ाएंगे इन स्कूलों में ?
Delhi News: NDMC ने दिल्ली के धोबीघाटों को लेकर बनया ये प्लान, आधुनिक मशीनें लगाकर बढ़ेगा व्यवसाय