Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कैबिनेट मंत्रियों और अन्य पार्टी नेताओं ने गुरुवार को ईद उल अजहा के मौके पर देशवासियों को मुबारकबाद दी है. दिल्ली के सीएम ने आज सुबह ट्वीट कर देशवासियों को ईद उल अजहा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी देशवासियों को ईद उल अजहा की दिली मुबारकबाद. यह त्यौहार आप सभी के जीवन में खूब तरक्की लेकर आए. आप हमेशा खुश रहें. स्वस्थ और समृद्ध रहें. 


यहां पर इस बात का भी जिक्र कर दें कि बकरीद का त्योहार होने की वजह से गुरुवार सुबह से ही अन्य दिनों की तुलना में चहल-पहल ज्यादा देखी जा हरी है. दिल्ली के जामा मस्जिद सहित सभी प्रमुख मस्जिदों और बाजारों में लोग बकरीद का जश्न मना रहे हैं. इतना ही नहीं, लोग एक दूसरे को बधाई भी दे रहे हैं. 


कैबिनेट मंत्रियों ने दी मुबारकबाद 


दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री और आम आदमी पार्टी दिल्ली के अध्यक्ष गोपाल राय ने भी इस मौके पर सभी को मुबारकबाद दी. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि आप सभी को ईद उल अजहा की दिली मुबारकबाद. ईद उल अजहा सभी के जीवन में अमन-चैन और तरक्की लेकर आए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी इस मौके पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी.


बेहतर इंतजाम के लिए डिप्टी मेयर ने की बैठक


दिल्ली की मेयर डॉक्टर शैली ओबरॉय ने भी ईद उल अजहा की मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह दिन त्याग और निस्वार्थ प्रेम के उत्सव वाला दिन है. हम सभी अपने राष्ट्र में दया और विविधता की स्वीकार्यता को भी सामने लाएं. इससे पहले  दिल्ली के डिप्टी मेयर मोहम्मद इकबाल ने ईद उल अजहा को लेकर एक बड़ी बैठकें भी की. बैठक में सभी 12 जोन के सेनिटेशन सुपरिटेंडेंट और  नगर निगम के अफसर मौजूद रहे. दिल्ली डिप्टी मेयर ने सभी जोन में त्योहारों को देखते हुए बेहतर इंतजाम और सभी खामियों को दूर करने के निर्देश दिए. दिल्ली के डिप्टी मेयर  मोहम्मद इकबाल ने  इस मौके पर सभी देशवासियों को ईद उल अजहा की  मुबारकबाद दी.


यह भी पढ़ेंः Uniform Civil Code: क्या विपक्षी पार्टियों से किनारा कर CM केजरीवाल बना रहे नया प्लान! BJP का इस मुद्दे पर क्यों किया समर्थन?