दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1 जून से शराब (Liquor) सस्ती हो जाएगी. दरअसल दिल्ली सरकार (Delhi Government) एक जून से शराब की अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) पर दी जा रही 25 प्रतिशत की छूट को अनलिमिटेड करने जा रही है. ऐसा होने के बाद शराब विक्रेता एमआरपी (MRP) से नीचे किसी भी प्राइस पर शराब बेच सकेंगे. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने अपने इस फैसले की फाइल को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल के पास भेज दिया है.
दिल्ली में सुबह 3 बजे तक बार खोलने की हो रही तैयारी
बता दें कि दिल्ली सरकार का कहना है कि लाइससें धारक शराब बिक्री के लिए एडवांस में लाइसेंस फीस दे रहे हैं तो उन्हें उसके अनुसार कम कीमत पर शराब बेचने की अनुमति दी जानी चाहिए. इतना ही नहीं दिल्ली सरकार राजधानी में सुबह 3 बजे तक बार खोलने का भी फैसला किया है. इसके लिए आबकारी विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं.
2 उप्रैल को शराब पर 25 फीसदी डिस्काउंट को दे दी गई थी मंजूरी
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने बीती 2 अप्रैल को निजी दानों को शराब की एमआरपी पर 25 फीसदी की छूट देने को मंजूरी दे दी थी. ये डिस्काउंट 31 मई तक जारी रहेगा. वहीं इससे पहले डीडीएमए की कोरोना संबंधित गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर शराब की बिक्री पर छूट को वापस ले लिया गया था. उस दौरान शराब दुकानदार विदेशी शराब और आईएमएफएल पर भी 50 फीसदी डिस्काउंट देने लगे थे. इस वजह से दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ लगने लगी थी. जिसके बाद छूट को वनापस ले लिया गया था. लेकिन 2 अप्रैल को फिर डिस्काउंट को बहाल कर दिया गया.
इसी के साथ बता दें कि दिल्ली में वर्ष 2022-23 के लिए नई आबकारी नीति एक जून से लागू होने जा रही है. इसमें शराब की बिक्री पर असीमित छूट देने का प्रविधान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें