Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है. जेसीबी बुलडोजर के जरिए अवैध रूप से बनी सभी दुकानों और घरों को गिराया जा रहा है. दिल्ली में जिन जगहों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा रही है, उनमें तिलक नगर, द्वारका, लोधी रोड, सीलमपुर, नजफगढ़, आया नगर समेत कई क्षेत्र शामिल हैं. अवैध अतिक्रमण अभियान के दौरान तनावपूर्ण स्थिति से बचने के लिए भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ पुलिस बल की भी तैनाती की जा रही है. सेंट्रल जोन के चेयरमैन ने क्या कहा?सेंट्रल जोन के चेयरमैन राजपाल सिंह ने कहा कि हम किसी को परेशान नहीं करना चाहते. कुछ जगह ऐसी हैं, जहां वाहन अंदर नहीं जा सकते. बावजूद इसके हम अपनी कार्रवाई जारी रख रहे हैं. यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी अतिक्रमण हटा नहीं दिए जाते. पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है. वहीं, नगर निगम लोगों से अतिक्रमण हटाने की अपील कर रहा हैं.

Delhi: बचपन में फूल बेचने वाली सरिता को मिला अमेरिकी यूनिवर्सिटी की फेलोशिप, जेएनयू को लेकर कही यह बड़ी बात मंगलवार को इन इलाकों में की गई थी कार्रवाईइसके साथ ही मंगलवार को नॉर्थ एमसीडी ने भी मंगोलपुरी इलाके में अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई की. जहां मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक से अवैध अतिक्रमण हटाया गया. नॉर्थ एमसीडी के कमिश्नर संजय गोयल ने जानकारी दी कि स्थानीय पुलिस की सहायता से वार्ड नंबर 46 में मंगोलपुरी वाई-1 ब्लॉक से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए निगम के अधिकारियों द्वारा एक जेसीबी बुलडोजर की मदद से लकड़ी के काउंटर 55 संदूर 15 पक्के थड़े के साथ साथ लगभग 66 अस्थायी संरचनाओं को हटाया गया. अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान तीन डंपर ट्रकों और निगम के कर्मचारियों के साथ पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रही.

यह भी पढ़ें-

Delhi News: फर्जी यूनिवर्सिटी को प्रमोट करने के लिए शख्स ने किया राष्ट्रपति के जाली लेटरहेड का इस्तेमाल, पुलिस ने दर्ज किया मामला