दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार की कैबिनेट बैठक में मंगलवार (19 अगस्त) को बड़ा फैसला लिया गया. सरकार ने नर्सिंग इंटर्न के स्टाइपेंड को दिल्ली सरकार ने 500 रुपये हर महीने से बढ़ा कर 13,150 रुपये कर दिया है.

दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कुल 180 इंटर्न नर्सिंग स्टाफ हैं. साल 2022 में केंद्र सरकार ने स्टीपेंड बढ़ाया था लेकिन दिल्ली में लागू  नहीं किया गया था. सरकार की तरफ से कहा गया कि स्टाइपेंड बढ़ाकर हम नर्सिंग इंटर्न्स की गरिमा और सम्मान सुनिश्चित कर रहे हैं.

इन अस्पालों के नर्सिंग इंटर्न्स को होगा फायदा

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कैबिनेट मीटिंग में लिए गए इस फैसले से दिल्ली सरकार के गुरु तेग बहादुर अस्पताल, लोक नायक अस्पताल से संबद्ध 3 नर्सिंग महाविद्यालयों के लगभग 180 नर्स इंटर्न्स को फायदा पहुंचेगा. 

मित्र ऐप लॉन्च को भी मिली मंजूरी

इसके अलावा रेखा गुप्ता कैबिनेट ने दिल्ली मित्र ऐप लॉन्च करने का ऐलान किया है, जिसके जरिए आम लोग इस पोर्टल पर सीधा अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकेंगे.

बता दें कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को सुझाव पत्र में आम लोगों नें ऐप का सुझाव दिया था जिसे कैबिनेट में स्वीकृति दे दी गई है. दिल्ली मित्र ऐप को कैबिनेट में पास कर दिया गया है.