Delhi Cab Driver News: दिल्ली (Delhi) में अपराधियों के हौंसले कितने बुलंद हो चुके हैं इसकी बानगी एक बार फिर लाल किला (Red Fort) इलाके में देखने को मिली, जहां अंगूरी बाग रेड लाइट पर बीती रात एक कैब ड्राइवर की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई, क्योंकि उसके कैब से ई-रिक्शा की टक्कर हो गई थी. हैरान करने वाली बात यह है कि कैब ड्राइवर को ई-रिक्शा चालक या उस पर सवार लोगों ने नहीं बल्कि टक्कर के बाद हो रही कहासुनी के दौरान वहां पहुंचे स्कूटी सवार और ऑटो सवार दो युवकों में से किसी ने हमला किया. इस हमले में जहां कैब ड्राइवर की मौत हो गई, तो एक गोली वहां फुटपाथ पर सो रहे भिखारी को भी जा लगी, जिससे वह घायल हो गया.

 

जब कैब का ड्राइवर छत्ता रेल, अंगूरी बाग लाल किला की रेड लाइट के पास पहुंचा तो उसकी गाड़ी ई-रिक्शा वाले से टकरा गई. इसे लेकर उनके बीच थोड़ी बहस बाजी हुई तभी एक स्कूटी सवार लड़का आकर रुका और ऑटो में सवार दो लड़के भी वहां पर रुक गए. वे सभी कैब वाले से भिड़ गए और अचानक उनमें से ही किसी ने पिस्तौल निकली और गोलियां चलानी शुरू कर दीं.

 

गोली कैब ड्राइव के पेट मे लगी और जबकि एक गोली पास में मौजूद एक भिखारी के पैर में जा लगी. इसके बाद वे मौके से फरार हो गए. घायल कैब ड्राइव और भिखारी को तुरंत LNJP हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया, जबकि भिखारी का अभी भी इलाज जारी है. पुलिस को मौके से कई राउंड खाली कारतूस मिले हैं.


अस्पताल से मिली पुलिस को घटना की जानकारी
घटना की पुष्टि करते हुए डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार मीणा ने बताया कि देर रात 1:50 पर पुलिस को एलएनजेपी अस्पताल से मामले की सूचना मिली थी. बताया गया था कि 36 साल के मोहम्मद साकिब जो जाकिर नगर का रहने वाला था, उसे अस्पताल लाया गया है, जिसे गोली लगी थी और उसके साथ एक और लड़के को भी यहां पर लाया गया, जिसे भी गोली लगी थी. उसकी पहचान लव कुश के रूप में हुई है, वह पलवल का रहने वाला है.


कैब ड्राइवर की इलाज के दौरान हुई मौत
इलाज के दौरान कैब ड्राइवर साकिब की मौत हो गई, गोली उसके पेट की ऊपरी हिस्से पर लगी थी. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि रात 12:00 बजे मारुति वैगन आर कार ने कोडिया पुल से वारदात वाली जगह पर क्रॉसिंग के पास ई-रिक्शा को टक्कर मार दी थी. इसके बाद वहां पर बहस बाजी शुरू हो गई और लोगों की भीड़ भी वहां जमा हो गई थी. इसी दौरान एक शख्स ने गोली चला दी जो साकिब और भिखारी लड़के को लगी. इस मामले में पुलिस घटनास्थल की जांच कर आरोपियों के बारे में पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है.