Delhi News: दिल्ली फायर सेवा झांसी रोड के स्टेशन अफसर रविंदर सिंह ने पश्चिमी दिल्ली के केशोपुर के एक बोरवेल में बच्चा गिरने की घटना को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि बोरवेल में गिरने वाला कोई बच्चा नहीं, बल्कि 15 से 20 साल का शख्स हो सकता है. उन्होंने ये भी कहा कि 12 इंच चौड़ाई वाले बोरवेल में "...व्यक्ति अपने आप बोरवेल में नहीं गिरा होगा."


पश्चिमी दिल्ली के केशोपुर के बोरवेल में बच्चा गिरने की घटना को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. रेस्क्यू आपरेशन में जुड़े दिल्ली फायर सेवा झांसी स्टेशन के अफसर रविंदर सिंह का दावा है कि दिल्ली जल बोर्ड के बोरवेल में गिरा कोई बच्चा नहीं है. उसमें गिरा कोई शख्स है. उसकी उम्र 15 से 20 साल के बीच की हो सकती है. उन्होंने ये भी कहा कि वो अकेले दम पर इसमें नहीं गिर सकता है. 






कहीं कोई साजिश तो नहीं!


उनसे जब यह पूछा गया कि, क्या इस घटना के पीछे किसी को हाथ हो सकता है, तो उन्होंने बताया कि इसके बारे मैं कुछ नहीं कह सकता. डीजेबी के ट्यूबवेल का यह बोरवेल 12 इंच चौड़ा है. यह 35 से 40 फुट गहरा है. बोरवेल ओपन हो सकता है, लेकिन डीजेबी का कमरा बंद था. अहम सवाल यह है कि जब ट्यूबवेल कमरा बंद था तो उसे खोला किसने. 


Delhi Borewell Accident: दिल्ली बीजेपी ने बोरवेल में बच्चे के गिरने की घटना को बताया गंभीर, जताई चिंता