Delhi News: राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा. जो राष्ट्र निर्माण में पुस्तक के थीम पर आधारित होगा. यह पुस्तक मेला 29 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक आयोजित होगा. पुस्तक मेला प्रगति मैदान के हाल नंबर 11 और 12 में लगाया जाएगा. जिसमें विभिन्न प्रकार की पुस्तकें रखी जाएंगी. इस पुस्तक मेले में एंट्री लोगों के लिए पूरी तरह फ़्री होगी. बच्चे युवा व हर वर्ग के पाठकों के लिए यहां पुस्तके उपलब्ध होंगी.

इस पुस्तक मेले को भव्य और वृहद स्तर पर आयोजित किया जाएगा. जिसमें G- 20 से लेकर भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव का भी रंग देखने को मिलेगा. प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले इस पुस्तक मेले में सेल्फी पॉइंट, खान-पान के स्टॉल, पुस्तक के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्मेलन, सेमिनार, कार्यशालाएं, पुस्तक विमोचन, लेखकों से मिलने का कार्यक्रम, पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. जो इस मेले को बेहद खास बनाएगा. इस पुस्तक मेले के माध्यम से प्रकाशकों को भी नई उड़ान मिलेगी, इसके अलावा पुस्तक व्यवसाय को भी बढ़ावा प्रगति.

बच्चों-युवाओं के लिए रहेगा आकर्षक

इस आधुनिक युग में डिजिटल तकनीक माध्यम से लोग अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए ज्यादा उत्सुक रहते हैं. लेकिन आज के दौर में भी हमारे समाज में पुस्तक प्रेमियों की कमी नहीं है. सामाजिक, राजनैतिक, विज्ञान, साहित्य अन्य विषय से संबंधित पुस्तकों को पढ़ना लोग आज भी पसंद करते हैं और जिज्ञासा रखते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली के प्रगति मैदान में 29 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले को युवाओं बच्चों को ध्यान में रखते हुए बेहद आकर्षक बनाने की तैयारी है. इसमें लोगों की एंट्री पूरी तरह फ्री रहने वाली है. 

यह भी पढ़ें: Delhi Politics: विपक्षी नेताओं की बैठक से पहले LG ने दिल्ली सरकार को घेरा, CM केजरीवाल को लेटर लिखकर कही ये बात