Delhi News: दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी की एक सोशल मीडिया पोस्ट पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि आतिशी ने बीजेपी नेता और पूर्व डूसू सचिव रेखा गुप्ता के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की है, जो एक महिला होते हुए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
सचदेवा के अनुसार " रेखा गुप्ता ने छात्र राजनीति से लेकर दिल्ली की राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान तक का सफर अपनी कड़ी मेहनत से तय किया है. उनके पति का उन्हें सहयोग देना बिल्कुल स्वाभाविक है. लोकतंत्र में किसी जनप्रतिनिधि के परिवार का साथ देना अनुचित नहीं माना जा सकता."
वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी से पूछे ये सवाल
सवाल 1जब आतिशी कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनी थीं, तब अरविंद केजरीवाल उन्हें “कार्यवाहक मुख्यमंत्री” कहकर संबोधित करते थे. क्या यह लोकतंत्र का अपमान नहीं था?
सवाल 2 मुख्यमंत्री कार्यालय में आतिशी ने अपनी कुर्सी के पास एक प्रतीकात्मक खाली कुर्सी लगवाई थी. क्या यह लोकतंत्र का मजाक नहीं था?
सवाल 3सुनीता केजरीवाल, जो निर्वाचित जनप्रतिनिधि नहीं हैं, उन्होंने मुख्यमंत्री कक्ष में बैठकर जनता को संबोधित किया. क्या यह ठीक था?
सवाल 4भूपेंद्र चौबे नामक एक व्यक्ति सचिवालय में सक्रिय दिखे, जिनका सरकार से क्या संबंध था?
सवाल 5 फाइल नोटिंग्स में अधिकारियों ने सुनीता केजरीवाल को “माननीय मुख्यमंत्री मैडम” लिखा. यह कैसे उचित है?
सवाल 6आम आदमी पार्टी ने डिग्री घोटाले में जेल जा चुके नेता की पत्नी को विधायक बना दिया. क्या यह लोकतंत्र का अपमान नहीं है?
आखिर में सचदेवा कहते हैं कि रेखा गुप्ता एक जनप्रिय नेता हैं, और आतिशी को अपनी पोस्ट हटाकर उनसे माफी मांगनी चाहिए. यह राजनीतिक मर्यादा की मांग है.
ये भी पढ़ें: बरसात से पहले मंत्री प्रवेश वर्मा ने किया निरीक्षण, नालों की सफाई को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश