Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीएम फेस को लेकर बीजेपी ने बड़ा फैसला लिया है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी इस चुनाव में बिना मुख्यमंत्री के चेहरे ही उतरेगी. बीजेपी आम आदमी पार्टी के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार को चुनावी मुद्दा बनाएगी और इस पर इलेक्शन लड़ेगी. जल्द ही बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी.
दरअसल, पिछले साल हुए राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के ही उतरी थी. चुनावी नतीजे के बाद पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया था. अब दिल्ली में भी पार्टी इसी फॉर्मूले को आगे बढ़ाएगी.
इस मुद्दे पर AAP को घेरेगी बीजेपीदिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी खास रणनीति के साथ उतरेगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरेगी.
AAP ने लगाया था आरोपइससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि बीजेपी के पास दिल्ली में कोई सीएम फेस नहीं है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि बीजेपी के पास दिल्ली को लेकर कोई विजन नहीं है. हालांकि बीजेपी ने इस तरह के आरोप को खारिज कर दिया है.
बीजेपी की रणनीति का हिस्साचुनाव में बिना किसी मुख्यमंत्री के चेहरे के उतरना बीजेपी की रणनीति का हिस्सा है. इससे पहले भी इस रणनीति के साथ चुनाव में उतरकर पार्टी को बंपर सीटें मिली थीं. वहीं इसे बीजेपी एक बार फिर दिल्ली में आजमाने जा रही है. बता दें कि हाल ही में हुए महाराष्ट्र और झारखंड में भी बीजेपी चुनाव से पहले सीएम फेस का ऐलान नहीं किया था. हालांकि हरियाणा में पार्टी ने नायब सिंह सैनी को पहले ही मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया था.
जल्द आएगी बीजेपी की पहली लिस्टवहीं इस महीने के आखिर में बीजेपी की पहली लिस्ट आ सकती है. सूत्रों के मुताबिक उम्मीदवारों के नाम पर पार्टी मंथन कर रही है, जल्द ही कुछ नाम फाइनल करके पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी. बता दें कि आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है. कांग्रेस ने भी 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली की एक सीट पर बदल गया AAP का उम्मीदवार, जानें- क्यों लिया ये फैसला और किसे दिया टिकट?