Ravinder Singh Negi On Meat Shop: इस बार चैत्र नवरात्र 30 मार्च से शुरू होंगे. दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार में पटपड़गंज विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी ने उससे पहले एक ऐसा बयान दिया है, जिसको लेकर सियासी माहौल राष्ट्रीय राजधानी में गर्म हो सकता है. बीजेपी विधायक ने नवरात्र के दौरान पटपड़गंज क्षेत्र में मीट की दुकानें नहीं खुलने देने का ऐलान किया है.
उन्होंने आगे कहा, "साल में दो बार ही नवरात्र आते हैं. इस मौके पर चाहूंगा कि मीट की दुकानें बंद रहें. इसके लिए, डीसी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखूंगा. डीसी से अनुरोध करूंगा कि नवरात्र के दौरान मीट की दुकानें पूरी दिल्ली में बंद रखें. अगर ऐसा संभव न हो तो मेरी विधानसभा मांस की दुकानें बंद रहे, यह तय करें."
मीट खाने को किसने कहा?
पटपड़गंज विधासभा सीट पहली विधायक बने रविंदर सिंह नेगी एक सवाल के जवाब में कहा ने कहा, ''वैसे भी ये ईद मीठी ईद है. ऐसे में सभी से कहना चाहूंगा कि मीठा खाओ, मीट खाने को किसने कहा है?"
बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी के मुताबिक, "कुछ दिन पहले जब मैं मंगलवार को मंदिर गया था, तो मैंने देखा कि मंदिर के ठीक सामने एक मीट की दुकान खुली हुई थी. यह देखकर मुझे बहुत बुरा लगा, इसलिए मैंने व्यापारियों से मंगलवार को मंदिरों के बाहर की दुकानें बंद रखने का अनुरोध किया."
पटपड़गंज में मीट की दुकानें रहेंगी बंद!
पटपड़गंज के दुकानदारों ने मेरे प्रस्ताव को सहर्ष स्वीाकर कर लिया. रविंदर सिंह नेगी ने कहा, "अब पटपड़गंज में मंगलवार को दुकानें बंद होने लगी हैं. हम चाहते हैं कि नवरात्रि के पवित्र व्रत के दौरान मंदिरों के सामने मीट की दुकानें बंद रहें. मैं इस बारे में डीएम को पत्र भी लिखूंगा. मैं अपनी विधानसभा में मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रखने की पूरी कोशिश करूंगा."