Delhi BJP MLAs Demand For Name Change: दिल्ली विधानसभा में घोंडा से बीजेपी विधायक अजय महावर ने बाबरपुर विधानसभा का नाम बदलने की मांग है. विधायक अजय महावर ने सदन में मांग करते हुये कहा कि बाबर एक आक्रांता था. बाबरपुर विधानसभा का नाम पूर्व राष्ट्रपति APJ अब्दुल कलाम के नाम पर रखा जाना चाहिये. वहीं लक्ष्मी नगर से बीजेपी विधायक अभय वर्मा ने मांग की लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर शकरपुर लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन किया जाए.


कोरोना संक्रमित होने के कारण सीएम केजरीवाल आइसोलेट


बता दें कि दिल्ली विधानसभा सत्र की दूसरे दिन की कार्रवाई शुरू होने के बाद इन दो नेताओं ने यह मांग की है. वहीं विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल ने कहा कि आज DDMA की मीटिंग है, स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री उस मीटिंग में हैं, सीएम को कोरोना हो गया है, इसलिए स्टार क्वेश्चन अभी नहीं लिए जा रहे हैं.


बीजेपी कर चुकी है अकबर रोड का नाम बदलने की मांग


बताते चलें कि पूर्व में दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार ने नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) से मांग की है कि देश के पहले सीडीएस रहे जनरल बिपिन रावत के सम्मान में अकबर रोड का नाम बदलकर उन्हीं के नाम पर कर दिया जाए. इसके लिए उन्होंने नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) चेयरमैन को लेटर लिखकर कहा था कि आपसे गुजारिश है कि अकबर रोड का नाम बदलकर जनरल रावत के नाम पर कर देना चाहिए.


यह भी पढ़ें-


Corona Virus: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड के मामले बढ़ने के लिए केंद्र को ठहराया जिम्मेदार


Delhi Airport: फ्लाइट छूट जाने के बहाने लोगों से ऐंठता था पैसे, दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा यात्रियों को ठगने वाला युवक गिरफ्तार