Delhi Poll 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में नामांकन की समयसीमा 17 जनवरी को समाप्त हो गई. अब राजनीतिक दल अपने चुनावी वादों के साथ जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इस बीच बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है. यह संकल्प पत्र काफी हद तक महिला केंद्रित नजर आ रहा है. चाहे मुफ्त सिलेंडर की बात हो या फिर प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता, और इन सबसे बढ़कर महिला समृद्धि योजना के तहत हर महीने एकमुश्त राशि देने का वादा. बीजेपी महाराष्ट्र की लाडकी बहिन योजना और मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना वाला प्रयोग दिल्ली में करती दिख रही है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज (17 जनवरी) महिला समृद्धि योजना की घोषणा करते हुए कहा है कि बीजेपी के सत्ता में आने पर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे और इसे पहली कैबिनेट में हरी झंडी दी जाएगी.
मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना ने दिखाया कमाल
बीजेपी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में यह प्रयोग कर चुकी है और उसे इसका सकारात्मक परिणाम भी मिला है. मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले 15 मार्च 2023 में लाडली बहनों को 1000 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की गई थी जिसे चुनाव के पहले लागू किया गया. जबकि यह राशि बढ़ाकर 1250 रुपये करने का वादा किया गया. इस वादे के साथ दिसंबर 2023 में बीजेपी ने सरकार का गठन किया.
लाडकी बहिन योजना ने महायुति को दिलाई जीत
दूसरी तरफ, महाराष्ट्र चुनाव से पहले बीजेपी ने मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना लेकर आई जिसके तहत पात्र महिलाओं को 1500 रुपये देने की बात कही गई और उसे वादे को निभाया गया. वहीं, चुनाव में यह घोषणा की गई कि यह राशि बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी. इस वादे के असर से बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई.
दिल्ली में होली-दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर का वादा
इन दो राज्यों की सफलता ही है जिसने बीजेपी को दिल्ली में भी इसे पेश करने के लिए प्रेरित किया. इतना ही नहीं महिला वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी ने प्रेग्नेंट महिलाओं को 21 हजार रुपये की आर्थिक मदद, होली-दिवाली पर एक-एक मुफ्त सिलेंडर, सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी काी घोषणा की है. इसके अलावा प्रेग्नेंट महिलाओं को न्यूट्रिशनल किट देने का भी संकल्प लिया गया है.
ये भी पढ़ें- AAP सांसद संजय सिंह का बीजेपी पर निशाना, कहा- 'डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी भारत आईं तो...'